मुजफ्फरपुर : बच्चों के सामने बेतुके बोल के कारण अभिभावकों के निशाने पर रहे एसी संतोष कुमार एन की जुबान अभिभावकों के सामने भी फिसल गयी. देर तक मीटिंग चलने के बाद भी वे अभिभावकों को किसी तरह से आश्वस्त नहीं कर सके. जब महिलाएं अपनी बात रखते हुए कार्रवाई वापस लेने की मांग पर अड़ी थी, तो एसी ने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता.
केंद्रीय विद्यालय संगठन का अपना नियम है. वे यहीं तक नहीं रुके. बोले- आप लोग यह बताओ कि साेमवार से आपके बच्चे स्कूल आयेंगे या नहीं. अभिभावक कुछ बोलते, इससे पहले ही कहा- अगर आपके बच्चे आयेंगे तो ठीक, नहीं तो कोई प्रॉब्लम नहीं. सोमवार से हर हाल में क्लास चलेगा. इस पर अभिभावक काफी आक्रोशित हुए.