मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग के कल्याणी विद्युत प्रशाखा में मंगलवार की रात सरकारी कार्य में बाधा डालने व ड्यूटी पर तैनात कनीय अभियंता से हाथापाई करने पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात 7.30 बजे दीपक सिनेमा रोड स्थित कल्याणी विद्युत प्रशाखा में कनीय अभियंता चंदन सिंह किरण व चंदवारा के कनीय अभियंता प्रभु पाठक सरकारी कामकाज को निबटा रहे थे.
इसी बीच कल्याणी बाड़ा निवासी शैलेंद्र कुमार सिन्हा व अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा बिना कारण के ही कार्यालय में आकर हंगामा करने लगे. मना करने पर दोनों लोगों ने कनीय अभियंताओं से हाथापायी कर दी. लाख समझाने पर भी दोनों नहीं माने. वही हरिसभा चौक के निकट ट्रांसफर्मर पर कार्य चल रहा था. वहां भी हंगामा कर कार्य में बाधा डाला गया. काफी अनुरोध के बाद दोनों को वहां से हटाया जा सका. बुधवार को कल्याणी शाखा के कनीय अभियंता चंदन सिंह किरण ने नगर थाने में दोनों के खिलाफ विभागीय कार्य में बाधा डालने व हाथापायी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.