मुजफ्फरपुर: सफाई के लिए अल्टीमेटम दिये 24 घंटा से अधिक बीत जाने के बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका है. मोहल्लों व सड़कों पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है. मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था से नाराज मेयर वर्षा सिंह ने विशेष बैठक बुला कर, गंदगी को साफ करने करने के लिए निदान को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. इधर, बुधवार को मेयर आवास के थोड़ा आगे सड़क पर गंदगी का अंबार लगा था.
दूसरी ओर, नगर निगम कार्यालय गेट के मुहाने से सटे स्टेशन रोड लीची के पत्ते व कूड़ा कचरा से भरा हुआ है. स्टेशन रोड से कूड़ा का उठाव तो हुआ नहीं हुआ, ऊपर से गंदगी से पता चल रहा था कि इस सड़क पर झाड़ू भी नहीं लगायी. धर्मशाला मोड़, इस्लामपुर रोड, छोटी सरैयागंज, स्टेशन रोड, मोतीझील, इमली चट्टी सहित शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर कूड़ा का अंबार लगा था.
नगर आयुक्त आवास के सामने कूड़े का अंबार
एमआरडीए स्थित नगर आयुक्त आवास के सामने सड़क पर पिछले कई दिनों से कूड़ा का अंबार लगा है. निदान के सफाई वाहन रोज इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं, लेकिन कूड़ा उठाव के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मेयर आवास रोड से गंदगी को साफ नहीं किया गया. वहीं नगर निगम कार्यालय के सामने गंदगी के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.