परेशानी. सुबह दस से लेकर तीन बजे तक परिचालन ठप
Advertisement
किसानों ने रोकी रेल सेवा जंकशन पर फंसे रहे यात्री
परेशानी. सुबह दस से लेकर तीन बजे तक परिचालन ठप मुजफ्फरपुर/हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में जबरदस्त आक्रोश है. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने बुधवार को घोसवर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. किसानों ने करीब तीन घंटे तक रेलवे ट्रैक […]
मुजफ्फरपुर/हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में जबरदस्त आक्रोश है. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने बुधवार को घोसवर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. किसानों ने करीब तीन घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम रखा. इस कारण मुजफ्फरपुर- हाजीपुर रेलखंड पर करीब एक दर्जन ट्रेन कई स्थानों पर रुकी रही. इस कारण यात्री काफी परेशान दिखे. सुबह दस बजे से लेकर तीन बजे तक यात्रियों का हाल काफी खराब रहा. डीआरएम समेत कई अधिकारी मौके पर परिचालन सामान्य कराया. हालांकि किसानों की मांगें जारी है. इस मामले में मुजफ्फरपुर रेल थाने में 40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी करायी गयी है. ट्रैक खाली होने के बाद परिचालन सामान्य हो सका.
बाधित रहीं ट्रेनें : किसानों के आंदोलन के कारण सुपर फास्ट, एक्सप्रेस, मेल, पैसेंजर और मालवाहक ट्रेनें बाधित रही. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस, रक्सौल-इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी, आम्रपाली एक्सप्रेस, ग्वालियर एक्सप्रेस व अन्य सवारी गाड़ियां.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement