मुजफ्फरपुर : गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने शनिवार को चीन में उत्पादित सामान को जलाकर नष्ट किया. साथ ही, उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया. कलमबाग चौक पर क्लब के सदस्यों ने चाइनीज बल्ब व झालर जलाया. शुभम ने अपने मोबाइल फोन को भी आग के हवाले कर दिया. क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा,
चीन की वस्तुएं हमारे देश को कमजोर कर रही हैं. चीन पाकिस्तान को बढ़ावा दे रहा है. इस बहिष्कार के माध्यम से दीपावली में इन सामान की आहूति देने की अपील करते हैं. लोग स्वदेशी अपनाएं और चीनी सामान को नष्ट करें. सीएम नीतीश कुमार अगर देश में बिहार को मॉडल के रूप में पेश करना चाहते हैं तो वे निर्णय लें कि यहां पर चाइना का कोई भी सामान नहीं बिकेगा. इसे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दें. संगठन उनके इस कार्य में सहयोग करेगा. इस मौके पर अभिमन्यु तिवारी, आदर्श कुमार सिंह, सुनील कुमार, वैभव शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.