मुजफ्फरपुर : व्यावसायिक गतिविधियां किसी शहर की आर्थिक उन्नति का प्रतीक होती हैं. व्यवसाय को चलाने के िलए बुनियादी सुविधाएं भी होनी उतनी ही जरूरी हैं. जवाहरलाल रोड में करीब 200 के करीब दुकानें हैं. अधिकतर हार्डवेयर से संबंधित. इसी से सटी है घिरनी पोखर सब्जी मंडी. इसके अलावा इससे जुड़े कई लिंक रोड भी हैं.
व्यवसायी बताते हैं, इस सड़क से करोड़ों का व्यवसाय प्रतिदिन होता है. बदले में हम कई तरह के टैक्स देते हैं, तो उसी अनुरूप हमें सुविधाएं भी तो चाहिए. अब देखिए इस रोड पर हमारी सुविधा के िलए कल्वर्ट बनाया गया है. लेकिन यही कल्वर्ट हमारे िलए सिरदर्द बन गया है. सड़कें तो जर्जर है ही. कल्वर्ट को इतना ऊंचा बनाया गया है कि इससे रोजाना कोई न कोई हादसा होता रहता है. आप साफ-सफाई की बात करते हैं. एक महीने के बाद शुक्रवार को पहली बार झाड़ लगाया गया है.
सुना है सड़क का निर्माण जिसे ठेकेदार से कराया जाता है, उसे पांच साल का रखरखाव भी करना है. लेकिन यहां यह नियम कागज पर ही है. यहां शौचालय व प्याऊ तो बिल्कुल ही नहीं है. आवारा पशुओं का आतंक अलग से. जनप्रतिनिधि चुप रहते हैं, प्रशासन नींद में सोया है.