14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स जमा करने के बाद भी नहीं मिल रहीं सुविधाएं

मुजफ्फरपुर : व्यावसायिक गतिविधियां किसी शहर की आर्थिक उन्नति का प्रतीक होती हैं. व्यवसाय को चलाने के िलए बुनियादी सुविधाएं भी होनी उतनी ही जरूरी हैं. जवाहरलाल रोड में करीब 200 के करीब दुकानें हैं. अधिकतर हार्डवेयर से संबंधित. इसी से सटी है घिरनी पोखर सब्जी मंडी. इसके अलावा इससे जुड़े कई लिंक रोड भी […]

मुजफ्फरपुर : व्यावसायिक गतिविधियां किसी शहर की आर्थिक उन्नति का प्रतीक होती हैं. व्यवसाय को चलाने के िलए बुनियादी सुविधाएं भी होनी उतनी ही जरूरी हैं. जवाहरलाल रोड में करीब 200 के करीब दुकानें हैं. अधिकतर हार्डवेयर से संबंधित. इसी से सटी है घिरनी पोखर सब्जी मंडी. इसके अलावा इससे जुड़े कई लिंक रोड भी हैं.

व्यवसायी बताते हैं, इस सड़क से करोड़ों का व्यवसाय प्रतिदिन होता है. बदले में हम कई तरह के टैक्स देते हैं, तो उसी अनुरूप हमें सुविधाएं भी तो चाहिए. अब देखिए इस रोड पर हमारी सुविधा के िलए कल्वर्ट बनाया गया है. लेकिन यही कल्वर्ट हमारे िलए सिरदर्द बन गया है. सड़कें तो जर्जर है ही. कल्वर्ट को इतना ऊंचा बनाया गया है कि इससे रोजाना कोई न कोई हादसा होता रहता है. आप साफ-सफाई की बात करते हैं. एक महीने के बाद शुक्रवार को पहली बार झाड़ लगाया गया है.

सुना है सड़क का निर्माण जिसे ठेकेदार से कराया जाता है, उसे पांच साल का रखरखाव भी करना है. लेकिन यहां यह नियम कागज पर ही है. यहां शौचालय व प्याऊ तो बिल्कुल ही नहीं है. आवारा पशुओं का आतंक अलग से. जनप्रतिनिधि चुप रहते हैं, प्रशासन नींद में सोया है.

जवाहरलाल रोड : सुविधा के िलए बनाया गया कल्वर्ट बना सिरदर्द
कल्वर्ट ऊंचा होने के कारण आने-जाने में होती है परेशानी.
व्यवसायियों का दर्द
कल्वर्ट का िनर्माण जैसे तैसे कर दिया गया है. हर दिन कोई न कोई हादसा होता है.
पंकज कुमार, हार्डवेयर व्यवसायी
बाजार शुरू होता है, िनगमकर्मी सफाई के आते हैं. यहां हर तरफ गंदगी ही आपका स्वागत करेगी.
सुमन कुमार,
हार्डवेयर व्यवसायी
इस रोड में कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं है. निगम कम-से-कम यूरिनल ही बनवा दें.
साजिद,
हार्डवेयर व्यवसायी
इस रोड से अधिकतर भारी सामान ढोया जाता है. सड़क खराब होने से परेशानी होती है.
िवजय कुमार, हार्डवेयर व्यवसायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें