मुजफ्फरपुर: शहर में एक बार फिर से डिजनीलैंड मेले ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार शाम राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने ओरिएंट क्लब मैदान, आमगोला में दीप जला कर इसकी शुरुआत की. लोग हर रोज शाम चार से रात 10 बजे तक मेले में लोग आ सकते हैं. मेला प्रबंधक जय राजन ने बताया कि इस साल भी मेला लोगों के मनोरंजन के लिए खुल चुका है. मेले में सभी उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ नया जरूर है.
उन्होंने बताया कि इस बार टोरा-टोरा झूला, चांद तारा झूला, इलेक्ट्रॉनिक झूला, कोलंबस झूला, ब्रेक डांस, ह्लील, भूत बंगला, क्रॉफ्ट आदि की व्यवस्था है. बच्चों के लिए मिकी माउस, जीप, मोटरसाइकिल, ड्रैगन झूला विशेष आकर्षण का केंद्र है. वहीं स्टॉलों पर हाथ से बनी विभिन्न वस्तुएं व रेडिमेड सामान उपलब्ध होंगे. पहले ही दिन बच्चे अभिभावकों के साथ मेले में पहुंचे. बच्चे सबसे अधिक मिकी मिकी माउस झूला पसंद कर रहे थे. वहीं युवाओं ने ब्रेक डांस व टावर झूला पर चढ़ कर खूब आनंद लिया. मंत्री रमई राम ने भी बच्चों के साथ झूले का आनंद लिया.
समारोह में शहर के मेला अध्यक्ष मोहन सरकार, सचिव संतोष सरकार, प्रबंधक जय राजन, नरेंद्र पटेल, ओरिएंट क्लब प्रबंधक व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.