9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा की लिखावट की होगी जांच : प्रॉक्टर

मुजफ्फरपुर: छात्रा की कॉपी के साथ छेड़छाड़ के मामले में विवि ने छात्रा की लिखावट की जांच का निर्णय लिया है. विवि की ओर से कॉपी को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट को दिखाया जायेगा. उसके बाद छात्रा की फिर से लिखावट का नमूना लिया जायेगा. इसके अलावा उसका जहां सेंटर गया था, उनके कुछ कर्मियों के […]

मुजफ्फरपुर: छात्रा की कॉपी के साथ छेड़छाड़ के मामले में विवि ने छात्रा की लिखावट की जांच का निर्णय लिया है. विवि की ओर से कॉपी को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट को दिखाया जायेगा. उसके बाद छात्रा की फिर से लिखावट का नमूना लिया जायेगा. इसके अलावा उसका जहां सेंटर गया था, उनके कुछ कर्मियों के भी लिखावट की जांच करायी जायेगी. मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण खुद प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी व एसएस कॉलेज मोतिहारी जांच के लिए गये थे.
पंडित उगम पांडेय काॅलेज के अकांउट आॅनर्स की छात्रा सोनी कुमारी (2012-15) का सेंटर पहले साल एमएस कॉलेज, मोतिहारी था, जहां पर उसने परीक्षा दी. पहले साल की परीक्षा में वह फेल हो गयी. इसके बाद उसने फिर से परीक्षा देने का निर्णय लिया. उसका सेंटर दूसरी बार एसएनएस कॉलेज गया. वहां भी सोनी फेल हो गयी.
इसके बाद विवि की ओर से स्पेशल परीक्षा हुई, जहां पर वह सभी विषयों में पास हो गयी. इसके बाद उसने अपनी कॉपी सूचना अधिकार के तहत विवि से मांगा.इसमें पता चला कि उसके कॉपी में छेड़छाड़ की गयी. साथ ही उसने विवि अधिकारियों से बताया कि उसके मोबाइल पर मैसेज के जरिये पैसे की डिमांड भी की गयी. इस मामले में एमएस कॉलेज के एक कर्मी का नाम भी आया. इस पर विवि ने अपने स्तर से जांच शुरू की. खुद प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय एमएस कॉलेज मोतिहारी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली.

इसी क्रम में यह पता चला है कि कॉपी के साथ छेड़छाड़ हुई है, लेकिन छात्रा की लिखावट को लेकर थोड़ा संशय था. इसलिए विवि ने लिखावट की जांच का फैसला लिया है. दूसरी आेर छात्रा का यह कहना था कि कॉपी में उसकी लिखावट नहीं है. उसकी कॉपी के साथ टेंपरिंग की गयी है, क्योंकि कॉपी में केवल एकाध ही प्रश्नों के उत्तर थे. जबकि छात्रा का कहना था कि उसने सभी प्रश्नों के उत्तर लिखे थे. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने कहा कि छात्रा के लिखावट की जांच करायी जायेगी. इसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि कॉपी में टेंपरिंग की गयी है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें