मुजफ्फरपुर : हियापुर थाने के सिपाहपुर गांव में दहेज प्रताड़ना की केस उठाने के लिए महिला के घर पर हमला किया गया. हमला महिला के पति व ससुर के साथ आये दो दर्जन लाेगों ने की. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति व ससुर को हिरासत में ले लिया. वहीं मौके से तीन बाइक भी बरामद की गयी है. उसने थाने में 10 नामजद सहित 15 अज्ञात पर मारपीट, छेड़खानी का आरोप लगायी है.
Advertisement
दहेज प्रताड़ना केस उठाने के लिए घर पर हमला
मुजफ्फरपुर : हियापुर थाने के सिपाहपुर गांव में दहेज प्रताड़ना की केस उठाने के लिए महिला के घर पर हमला किया गया. हमला महिला के पति व ससुर के साथ आये दो दर्जन लाेगों ने की. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति व ससुर को हिरासत में […]
बताया गया कि गुरुवार की दोपहर सिपाहपुर गांव में दाउद अंसारी के घर दर्जन बाइक सवारांे ने हमला कर दिया गया. इसमें उसके पुत्री फरजाना खातून के ससुर थाने के चकहसन निवासी अहमद अली व पति अजमद अली भी शामिल था. सभी उसके घर पहुंचते ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उसके पति व भाई के साथ मारपीट करने लगे. वहीं महिला की भी पिटाई कर दिया. इससे वह बेहोश हो गयी. बचाने गये उसकी छोटी बहन के साथ आरोपितों ने छेड़खानी करने लगा. आसपास के लोगों ने दो को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या है मामला. वर्ष 2013 में फरजाना की शादी चकहसन गांव निवासी मो अजमद अली से हुई थी. कुछ ही समय बाद ससुराल वालों ने बाइक, एलइडी टीवी व 51 हजार नकद रुपये की मांग करने लगे. दहेज नहीं मिलने से बौखलाये ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. घर से निकलने से पूर्व उसे एक बच्चा को जन्म दी.
केस सुलह करने की कई बार दे चुका है धमकी. केस सुलह करने के लिए उसे कई बार धमकी भी दी गयी थी. अहियापुर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. इसमें मो शमशद, मो राजा, मो अशरफ, मो अफरोज, मो इमरान, मो आजाद, मो गुजरेज, मो मुन्ना सहित 15 अज्ञात को नामजद किया गया है.
प्राथमिकी किया गया है. वहीं मौके से तीन बाइक भी जप्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement