10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों के अखाड़ों में भी दिखा करतब

औराई : मुहर्रम की दसवीं यौमे आशुराह बुधवार को अकीदत के साथ मनाया गया. महेश स्थान, मकसुदपर, ससौली, नया गांव, औराई चरपुरवा, पाकड़ चौक, कोकिलवारा, सिमरी, बलिया, जोगिया, भलुरा समेत दर्जनों गांव के लोगों ने जुलूस निकाल ताजिया मिलान किया. ससौली रन पर अखाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. विधायक डाॅ सुरेंद्र कुमार ने ससौली पहुंच […]

औराई : मुहर्रम की दसवीं यौमे आशुराह बुधवार को अकीदत के साथ मनाया गया. महेश स्थान, मकसुदपर, ससौली, नया गांव, औराई चरपुरवा, पाकड़ चौक, कोकिलवारा, सिमरी, बलिया, जोगिया, भलुरा समेत दर्जनों गांव के लोगों ने जुलूस निकाल ताजिया मिलान किया. ससौली रन पर अखाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. विधायक डाॅ सुरेंद्र कुमार ने ससौली पहुंच कर कर लोगों को मुहर्रम की मुबारकवाद दी. दारोगा आरीज एहकाम ने बताया कि शांतिपूर्ण ताजिया मिलान हुआ.

मीनापुर. प्रखंड के खेमाइपट्टी, मीनापुर वृतिगाछी, चकजमाल, मधुबनी, गढ़मा, चैनपुर, राघोपुर, घोसौत, सिवाइपट्टी, रामनगर, डेराचौक आदि स्थानों से निकला ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा. सरैया. बखरा, बसैठा, अजीजपुर, रुपौली, बसरा बाजार, रेपुरा मलंग चौक, जैतपुर के लोगों ने जुलूस निकाल मुहर्रम मनाया. गोपीनाथपुर दोकड़ा स्थित शेरे अखाड़ा के अध्यक्ष मो जैनुल के नेतृत्व में सरैया बाजार में तजिया निकाला गया.
बंदरा. सिमरा व बरियारपुर में सद‍्भाव का माहौल रहा. हत्था चौक पर तनाव की सूचना पर बीडीओ विजय ठाकुर व ओपी अध्यक्ष रविरंजन पहुंचे. पिलखी पुल, हरपुर चौक, सिमरा, बड़गांव, बरियारपुर, छपरा, बंदरा, मलंगा, पटसारा, हत्था, तेपरी, रतवारा चौक, मछहां में अखाड़े का आयोजन किया गया. पारू. प्रखंड में मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाया गया. पारू थाना परिसर में ताजिया मिलान किया गया. मुखिया बदरुल हसन, मो मोस्तकीम, मो नेयाज, मो सुखारी शांति व्यवस्था में लगे थे.
मनियारी. चैनपुर बंगरा, भिखनपुर सैफ, दिघरा, चकलहाद आदि गांवों का ताजिया अकलीमा हाई स्कूल खेल मैदान में पहुंचा. किनारू, फुलवरिया, नीरपुर आदि गांवों के ताजिये का मिलान केरमा स्टेडियम में हुआ. वहीं सोनबरसा, कुलेशरा, मुरादपुर, मेथौला भवानीपुर का अखाड़ा सोनबरसा चौक पहुंचा.साहेबगंज. कौमी एकता के बीच सभी अखाड़ाें के लोग जूलुस की शक्ल में थाना परिसर में पहुंचे. अहमदिया अखाड़ा व इसलामिया अखाड़े का ताजिया जूलुस आकर्षण का केंद्र रहा.
दोनों अखाड़ों के जुलूस में तिरंगा लहरा रहा था. ताजिया जूलुस में कृषि मंत्री रामविचार राय भी शामिल हुए. मौके पर प्रमुख पति लाल मोहम्मद, मुखिया अनिल यादव, राजेश कुमार, मैनेजर राय, मो खलील, महेंद्र राय, मो नसरुल्लाह मौजूद थे. हथौड़ी. खानपुर, बरहद, भदई, आदि गांवों में मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. थाना अध्यक्ष बालेशर यादव ने बताया कि कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बोचहां. छिटपुट घटनाओं को छोड़ मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. भुसाही में आपसी झड़प में मो अयुब एवं मो रजीद जख्मी हो गये. ऐतवारपुर में विधायक बेबी कुमारी, पूर्व मंत्री रमई राम मौजूद थे.
गायघाट. केवटसा चौक बलौर, भटगांवा, मधुरपट्टी, तुर्कटोलिया, बेनीबाद का तजिया मिलान हुआ. बेनीबाद अखाड़ा पर ओपी अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना व रामनगर में गायघाट थानाध्यक्ष रामबालक यादव शाम तक कैंप करते रहे. मौके पर प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, मुखिया पति नकुल सिंह, शिवकुमार सिंह, मो रिजवी, मो तबलक, मो कासिम, मो जिन्नत आदि शांति व्यवस्था में लगे थे. कटरा. ताजिया मिलान के साथ मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान रनों पर मेले का आयोजन किया गया था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि 45 अखाड़ों को लाइसेंस दिया गया था. मड़वन. पकड़ी में निकाले गये ताजिया जुलूस से रेवा रोड पर जाम की स्थिति रही. मंसूरपुर, चमरूआ आदि में युवकों ने करतब दिखाये. मो इसलाम, जिपस मो नौशाद, मो फैयाज, उपप्रमुख मो निराले आदि व्यवस्था संभालने में लगे थे.
मोतीपुर. मोतीपुर छोटी मसजिद स्थित अहमदिया अखाड़े से मो लाडले के नेतृत्व में ताजिया जुलूस निकला. ब्रह्मपुर कर्मण, महना, कोदरकट्टा, झिंगहां, बरूराज के परसौनीनाथ, मीनापुर, खीरू छपड़ा, चकवा, बिरहीमा, कथैया के ठिकहां, फातेहां में ताजिया जुलूस निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें