मुजफ्फरपुर: 2.80 करोड़ की लागत से कदाने नदी पर पुल बना रही संजय कंस्ट्रक्शन कंपनी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. कंपनी के मुंशी अमरजीत कुमार ने करजा थाना में दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है.
जानकारी के अनुसार करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के तहत कदाने नदी पर 2 करोड़ 80 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल निर्माण का ठेका संजय कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है.
अप्रैल 2013 से ही पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ है. कंपनी के मुंशी व कांटी निवासी अमरजीत कुमार ने बताया कि 4 फरवरी को खलीलपुर नोनिया टोला में ढ़लाई का काम किया जा रहा था. इसी बीच खलीलपुर के ही विजीत कुमार व नीरज कुमार मौके पर पहुंच गये. दोनों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए मजदूरों को काम करने से रोक दिया. विरोध करने पर धमकी देते हुए खर्चा के लिए रखा 50 हजार रुपये, छड़, मिक्चर मशीन,गैस कटर,ऑक्सीजन सिलिंडर को जबरदस्ती ट्रैक्टर पर लाद कर ले गये. जाते समय धमकी दी कि जब तक रंगदारी की रकम नहीं मिलेगी, काम नहीं शुरू होने देंगे. मुंशी ने फौरन पूरे मामले की जानकारी कंपनी के संचालक व थानाध्यक्ष आरके शर्मा को दी. वहीं दोनों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
कंस्ट्रक्शन कंपनी में आरोपित का जेनेरेटर चलता था. भाड़ा के लेन-देन का मामला सामने आया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
आरके शर्मा, करजा थानाध्यक्ष