मुजफ्फरपुर: हवा की गति थोड़ी धीमी होने से तापमान में सुधार हो रहा है. गुरुवार को सुबह से ही धूप निकलने से दोपहर में गरमी महसूस हो रही थी, लेकिन रात में अभी कुछ दिनों तक ठंड बरकरार रहेगी.
11 फरवरी के बाद मौसम में तल्खी आने की उम्मीद है. सुबह में तापमान 15. 5 डिग्री सेल्सियस था लेकिन धूप खिलने के बाद तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रात्रि का तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगे 8 और 9 फरवरी को आसमान में बादल छाये रहेंगे.
ठंड भी बढ़ सकती है. हवा तेज चलने की उम्मीद है. इसके बाद पछिया हवा गिरने से तापमान में धीरे-धीरे सुधार होगा. हवा की गति औसतन चार से 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह में नमी 86 से 46 फीसदी रही. आगे के तीन चार दिनों तक रात का तापमान सात से 11 डिग्री सेल्सियसा रिकॉर्ड किया गया. राजेंद्र कृषि विवि के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि अभी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.