कल्याणी चौक पर श्रद्धालुओं की जुटी भीड़.
Advertisement
‘मां’ के भक्तों को तोड़ना होगा जाम का ‘चक्रव्यूह’
कल्याणी चौक पर श्रद्धालुओं की जुटी भीड़. मुजफ्फरपुर : मां के दर्शन के लिए भक्तों को शहर में जगह-जगह तैयार होने वाले जाम के ‘चक्रव्यूह’ को तोड़ना होगा, जो मौजूदा हालात को देखकर आसान नहीं लग रहा है. नवरात्र शुरू होते ही शहर की प्रमुख सड़कें जाम से कराह रही हैं, जब सप्तमी के बाद […]
मुजफ्फरपुर : मां के दर्शन के लिए भक्तों को शहर में जगह-जगह तैयार होने वाले जाम के ‘चक्रव्यूह’ को तोड़ना होगा, जो मौजूदा हालात को देखकर आसान नहीं लग रहा है. नवरात्र शुरू होते ही शहर की प्रमुख सड़कें जाम से कराह रही हैं, जब सप्तमी के बाद दर्शन-पूजन के लिए भीड़ बढ़ेगी तो ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए बढ़ी चुनौती होगी. प्रमुख पूजा पंडालों के आसपास वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से भी दिक्कतें आयेंगी.
शहर की हृदयस्थली माने जाने वाले सरैयागंज टॉवर चौक से नगर थाना व गरीबनाथ मंदिर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बांस के खंभे लगा दिये गये हैं. जगह-जगह गेट भी बने हैं. सिकंदरपुर तिराहे पर भी कुछ ऐसा ही नजारा है. धर्मशाला चौक के पास मुख्य सड़क पर ही पूजा पंडाल का निर्माण हुआ है.
इसी तरह अघोरिया बाजार चौक पर भी पंडाल बनने के कारण सड़कें संकरी हो गयी हैं. शहर के अन्य इलाकों में भी कहीं सड़क पर पंडाल बना है, तो कहीं बांस-बल्ली गाड़कर गेट बनाया गया है. इससे सड़कें संकरी हो गयी हैं और आवागमन प्रभावित हो रहा है.
पिछले कुछ दिनों से शहर की सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं. मंगलवार को सरैयागंज, जवाहर रोड, गरीबनाथ रोड, मोतीझील, अघोरिया बाजार, अखाड़ाघाट सहित कई हिस्सों में जाम लगा. घंटों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे. प्रशासन की ओर से अभी तक जाम से मुक्ति दिलाने की कोई कोशिश नहीं दिखी है. इससे आने वाले दिनों में हाेने वाली फजीहत की संभावना बढ़ गयी है. सप्तमी के बाद जब देवी प्रतिमाओं के पट खुलेंगे, तो दर्शन-पूजन के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ेगी. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी लोग आयेंगे. उस स्थिति में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष योजना नहीं बनी तो देवीभक्ताें की मुश्किलें बढ़ जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement