7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिसंबर से होगी मुजफ्फरपुर में सेना बहाली

मुजफ्फरपुर: राष्ट्र सेवा का जज्बा रख सेना बहाली के इंतजार में बैठे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. सेना भरती कार्यालय ने चार से 15 दिसंबर तक चक्कर मैदान में भरती शिविर लगाने का फैसला लिया है. हेड क्वार्टर से हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार को भरती कार्यालय के अधिकारी ने बहाली की […]

मुजफ्फरपुर: राष्ट्र सेवा का जज्बा रख सेना बहाली के इंतजार में बैठे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. सेना भरती कार्यालय ने चार से 15 दिसंबर तक चक्कर मैदान में भरती शिविर लगाने का फैसला लिया है. हेड क्वार्टर से हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार को भरती कार्यालय के अधिकारी ने बहाली की रूप-रेखा तैयार करते हुए डिटेल जानकारी सार्वजनकि कर दी है़ .
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कल से : बहाली के लिए अभ्यर्थियों को इस बार ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन आर्मी के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 05 अक्तूबर से 18 नवंबर के बीच होगा. इसके बाद 25 नवंबर से वेबसाइट से अभ्यर्थी अपना-अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर ही बहाली की तिथि अंकित रहेगी. ब्लैक एंड ह्वाइट लेजर प्रिंटर से निकला प्रवेश पत्र ही बहाली में मान्य होगा.
उत्तर बिहार के आठ जिलों के अभ्यर्थियों को मौका : उत्तर बिहार के आठ जिलों के युवकों को सेना में बहाली का मौका मिलेगा. इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर जिले के अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे. बहाली में सामान्य श्रेणी के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष एवं अन्य सभी श्रेणी के लिए साढ़े 17 से 23 वर्ष निर्धारित की गयी है. यानी सामान्य श्रेणी के लिए एक अक्तूबर 1995 से एक अप्रैल 1999 के बीच एवं अन्य श्रेणी के लिए एक अक्तूबर 1993 से एक अप्रैल 1999 के बीच जन्मे अभ्यर्थी शामिल होंगे.
इन ट्रेडों में होगी बहाली : सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एएमएन इंजामिनर), सैनिक नर्सिंग सहायक/नर्सिंग सहायक (वेटनरी), सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेडमैन (धोबी, कुक, मेस वेटर, कारपेंटर, नाई, मोची, टेलर, पेंटर एवं डेकोरेटर, सफाई वाला, मसालची, लोहार)
सरपंच व वार्ड पार्षद से सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र ही मंजूर : अभ्यर्थी अपने मैट्रिक व इंटर पास के सभी सर्टिफिकेट, छह माह के अंदर बने आवासीय व जाति प्रमाण पत्र को एकत्रित करने के साथ चरित्र प्रमाण पत्र भी बनवा लें. छह माह के अंदर बने चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता होगी. हालांकि, इस बार ग्राम सरपंच या वार्ड पार्षद के लेटर पैड पर सत्यापित फोटो के साथ जारी चरित्र प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. मुखिया से जारी चरित्र प्रमाण पत्र मान्य नहीं करेगा. पुलिस अधीक्षक के यहां से बने चरित्र प्रमाण-पत्र को लिखित परीक्षा के बाद देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें