Advertisement
कहीं अटेंडेंस नहीं, तो कहीं बना दी 15 गुनी हाजिरी
मुजफ्फरपुर : माध्यमिक व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर खेल चल रहा है. सोमवार को डीइओ ने दो विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां उजागर हो गयीं. नथुनी भगत हाइस्कूल में उपस्थित छात्र संख्या से 12 गुना छात्रों की हाजिरी बनी थी, जबकि जमालाबाद हाइस्कूल में करीब 15 दिनों से अटेंडेंस […]
मुजफ्फरपुर : माध्यमिक व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर खेल चल रहा है. सोमवार को डीइओ ने दो विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां उजागर हो गयीं. नथुनी भगत हाइस्कूल में उपस्थित छात्र संख्या से 12 गुना छात्रों की हाजिरी बनी थी, जबकि जमालाबाद हाइस्कूल में करीब 15 दिनों से अटेंडेंस रजिस्टर खाली था. डीइओ एसएन कंठ ने बताया कि दोनों विद्यालयों में काफी अनियमितता मिली है. पठन-पाठन का माहौल सही नहीं था. दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व वर्ग शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
विद्यालयों में पठन-पाठन का स्तर सुधारने के लिए डीइओ निरीक्षण कर रहे हैं. सोमवार को नथुनी भगत हाइस्कूल, बैरिया पहुंचे तो वहां पढ़ाई का कोई माहौल नहीं था. विद्यालय में 700 बच्चों का नामांकन विभिन्न कक्षाओं में है, जबकि 30 शिक्षक हैं. भौतिक सत्यापन में केवल 50 बच्चे ही दिखे. डीइओ ने जब अटेंडेंस रजिस्टर की जांच की तो हैरान रह गये, क्योंकि उसमें 600 बच्चों की हाजिरी बनायी गयी थी. डीइओ ने इस विद्यालय के एचएम के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वहीं जमालाबाद हाइस्कूल में भी गड़बड़ी मिली. इस विद्यालय में 26 शिक्षक है, जबकि विभिन्न कक्षाओं में 2200 बच्चों का नामांकन है. डीइओ के निरीक्षण के समय किसी भी वर्ग का अटेंडेंस नहीं बनाया गया था. कई कक्षाओं का अटेंडेंस रजिस्टर तो पिछले 15 दिनों से खाली था. कुछ वर्ग शिक्षकों ने डीइओ के पहुंचने के बाद जैसे-तैसे रजिस्टर के कुछ कॉलम भरे. डीइओ ने बताया कि एचएम व वर्ग शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement