23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राह में कीचड़, चलना दूभर शिकायत. एक माह से अंडीगोला रोड में व्यवसाय चौपट

याद रखेंगे निगम आयुक्त : आपने कहा था आपने संकल्प सभा में कहा था -राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी नगरवासी शपथ लेते हैं कि अपने शहर को साफ सुथरा बनाये रखेंगे. मेयर : आपने भी दोहराया. वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड में लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें सफाई […]

याद रखेंगे

निगम आयुक्त : आपने कहा था
आपने संकल्प सभा में कहा था -राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी नगरवासी शपथ लेते हैं कि अपने शहर को साफ सुथरा बनाये रखेंगे.
मेयर : आपने भी दोहराया. वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड में लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें सफाई के लिए कूड़ेदान का उपयोग करने की बात कहेंगे.
मुजफ्फरपुर : जवाहर लाल रोड से अंडीगोला जानेवाले रास्ता पिछले एक माह से नरक बना हुआ है. रोड में किराना की थोक व खुदरा मंडी के साथ अन्य दुकानें भी हैं. नाला निर्माण की कछुआ चाल से व्यवसाय पूरी तरह ठप है.
रास्ते में आधा फुट कीचड़ जमा हुआ है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसी रास्ते में रमेश रानी अग्रवाल बालिका विद्यालय व आरडी पब्लिक स्कूल भी है. रिक्शा-ठेला वाले रास्ते में आना नहीं चाहते हैं. दो पहिया, चौपहिया वाहन वाले ही इस रास्ते से गुजरते हैं. प्रत्येक दिन कोई न कोई बाइक सवार इस रास्ते में गिरता ही है. सड़क पर फैले कीचड़ के कारण हालात इतने बदतर है कुछ दुकानदारों ने मजबूरी बस अपनी दुकान बंद कर रखी है. उनकी दुकान के आगे चार फुट लंबा व छह फुट गहरा गड‍्ढा है और सड़क पर आधा फुट कीचड़ जमा है. स्थानीय लोगों की माने तो इस ओर किसी का ध्यान है, जबकि नजर सबकी इस रास्ते पर पड़ती है.
बारिश के दौरान तो रास्ते की स्थिति और भी भयावह हो जाती है.
बोले लोग
आयुक्त साहब जरा इस रास्ते को देखिए. खुद तय कीजिए. कितना साफ है आपका शहर.
इसके लिए जनता को दोष देंगे, या फिर एक माह से काम को अधूरा छोड़नेवाले कर्मियों
को. व्यवसायी चाहते हैं, कुछ कीजिए.
अंडीगोला रोड में सड़क पर पसरी गंदगी व दुकानें.
व्यापारियों ने प्रभात खबर से बयां किया दर्द
कहने को तो यह व्यावसायी मंडी है लेकिन यहां की हालत तो अभी मलिन बस्ती से भी बदत्तर है. अभी तो स्थिति यह है कि पैदल चलना भी इस रास्ते में दूभर है. लोगों की दुकानदारी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है.
अनिल चौधरी
एक माह से हमलोगों का पूरा व्यवसाय चौपट है. हमारे दुकानों पर कोई ग्राहक आना नहीं चाह रहे हैं. निर्माण वाले नाला खोदकर चले गये, रास्ता नहीं था तो लोगों ने खुद चचरी लगाकर दुकान खोल रहे हैं.
राजू केसरी
एक महीने से इस रोड की रौनक गायब है, जहां इस रोड में लोगों की भीड़ जमा रहती थी. लेकिन पिछले एक माह से स्थिति यह है कि कोई इस रास्ते में आना नहीं चाह रहा है. इस रोड के व्यावसायियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है.
रघुनाथ प्रसाद
इस रास्ते की हालत बहुत ही खराब है. बारिश के समय यहां नाला ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है. जब से नाला निर्माण का काम शुरू हुआ है तब से रास्ते की स्थिति और खराब हो गयी. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
प्रभात कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें