प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में नया खुलासा, कादिर व किरायेदार जैनुल की करतूत
Advertisement
84 लाख रुपये गबन करने के लिए की हत्या
प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में नया खुलासा, कादिर व किरायेदार जैनुल की करतूत मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा न्यू कॉलोनी निवासी इबरुल प्रोपर्टी के साथ ही स्क्रैप का भी बड़े पैमाने पर व्यवसाय करता था. अन्य व्यवसायों की तरह स्क्रैप व्यवसाय में भी जैनूल उसका पार्टनर था. 27 सितंबर को कानपुर की एक रोलिंग मिल उसे स्क्रैप के […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा न्यू कॉलोनी निवासी इबरुल प्रोपर्टी के साथ ही स्क्रैप का भी बड़े पैमाने पर व्यवसाय करता था. अन्य व्यवसायों की तरह स्क्रैप व्यवसाय में भी जैनूल उसका पार्टनर था. 27 सितंबर को कानपुर की एक रोलिंग मिल उसे स्क्रैप के 83 लाख,38 हजार,386 रुपये भुगतान करनेवाली थी. इसके लिए रोलिंग मिल ने जैनुल काे पर्ची भी भेजी थी. 23 सितंबर को भुगतान की पर्ची मिलने के बाद ही जैनुल और कादिर ने उसके हत्या की साजिश करनी शुरू कर दी थी. पुलिस ने इबरुल हत्याकांड में जैनुल व कादिर को जेल भेज दिया है. लेकिन अब इस नये खुलासे के बाद पुलिस उसे दुबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के कवायद में लग गयी है.
जैनुल के घर में छिपा कर रखे कागजात से हुआ खुलासा : इबरुल के हत्या में शामिल उसके किरायेदार जैनुल के घर की तलाशी बुधवार को हुई. तलाशी के दौरान उसके फ्रिज के नीचे छिपाकर रखे गये कटे-फटे कई कागजात मिले. हिसाब-किताब से संबंधित कागजात के साथ ही कानपुर के एक रोलिंग मिल (श्री अंजनी लिमिटेड,दिरघई रोड,
कानपुर) की एक भुगतान पर्ची बरामद हुई. इस पर्ची में कुल 83 लाख,38 हजार,386 रुपये भुगतान लेने की बात लिखी गयी थी. पर्ची में अंकित राशि का भुगतान 27 सितंबर को पटना के पटना के आगमकुआं स्थित लुकस सेल्फ दुकान से होने की बात भी अंकित थी. कंपनी ने इस राशि को जैनुल को भुगतान करने का निर्देश दिया था. इबरुल की हत्या कर वह इस बड़ी रकम को लेकर चंपत हो जाने की योजना बना ली थी.
25 सितंबर को तीन लाख देकर कराया था जमीन का एग्रीमेंट : इबरुल के हत्या के एक दिन पहले ही जैनुल ने पटना रोड में कबाड़ की दुकान खोलने के लिए दो कठ्ठा,18 धूर जमीन का एग्रीमेंट भी कराया था. इसके लिए उसने जमीन मालिक गौरौल के सोंधों निवासी रामाधार सिंह को तीन लाख रुपये भी दिये थे. एग्रीमेंट के अनुसार उक्त जमीन का प्रतिमाह किराया चार हजार रुपया भी तय किया गया था. रोलिंग मिल की पर्ची के साथ उसके घर से जमीन के एग्रीमेंट के कागजात भी बरामद हुए हैं.
जैनुल के कमरे से मिले कागजात से खुला राज
स्क्रैप व्यवसाय में थी इबरुल व जैनुल की भागीदारी
27 सितंबर को मिलनेवाला था 83 लाख, 38 हजार,386 रुपये
कानपुर के रोलिंग मिल ने पटना से भुगतान लेने को भेजी थी पर्ची
23 सितंबर को पर्ची मिलने के बाद ही रच दी गयी थी हत्या की साजिश
पुलिस जैनुल को रिमांड पर लेकर इस मामले में दुबारा करेगी पूछताछ
रिमांड पर लेगी पुलिस
इबरुल हत्याकांड में गिरफ्तार जैनूल और कादिर को मिठनपुरा पुलिस ने जेल भेज दिया है. लेकिन इस नये मामले के खुलासे के बाद पुलिस जैनूल को एक बार फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की कवायद में लग गयी है. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य तीन लोगों के भी सत्यापन में जुट गयी है. सत्यापन के बाद उनकी भी गिरफ्तारी करेगी.
बड़ी रकम पचाने के लिए की हत्या
रोलिंग मिल से मिलनेवाली 83 लाख,38 हजार,386 रुपये की राशि को पचाने के लिए ही जैनूल ने अपने पार्टनर इबरुल के हत्या की साजिश रच दी थी. 23 सितंबर को पर्ची मिलने के बाद ही उसने योजना बनाना शुरू कर दिया था. इसमें उसने कादिर को भी शामिल किया था. योजना के अनुसार 24 सितंबर को ही उसने बाजार से जूस व नशे की गोली मो. कादिर से मंगायी थी
और दो दिनों से उसे फ्रिज में रख कर मौके का इंतजार कर रहा था. 28 सितंबर को इबरुल उक्त रकम को लाने के लिए पटना जाने वाला था. इस बात की चर्चा उसने मुहल्ले आैर कई व्यावसायिक मित्र से भी की थी. उसने बकायेदारों को भी 28 सितंबर को एक बड़ी रकम मिलने की बात बताते हुए 29 सितंबर तक चुकता कर देने की बात कहीं थी.
जैनूल के मन में लालच आ गया और रुपये भुगतान होने के पहले ही इबरुल की गर्दन रेत कर हत्या कर दी. इसके पहले उसके साथ हिसाब-किताब भी किया. इसी दौरान उसे जूस भी पिलाया. जूस में नशे की गोली मिले होने के कारण इबरुल बेहोश हो गया था. हत्या करने के बाद उसने हिसाब-किताब के डायरी के साथ ही अन्य कागजात को वहां से गायब कर दिया.
जल्दबाजी में उसने उक्त कागजातों को अपने फ्रिज के नीचे फाड़ कर रख दिया था. जैनुल के 11 वर्षीय पुत्र शाहिद ने भी पुलिस को दो दिनों पहले से फ्रिज में जूस रखने व उक्त जूस में नशा की गोली मिला कर इबरुल को पिलाने के बाद उसकी हत्या कर देने की योजना बनाये जाने का खुलासा पुलिस के समक्ष कर दिया था.
इबरुल के भाई के सामने हुई थी हत्या
इबरुल हत्याकांड की प्राथमिकी उसके भाई सैफुल ने करायी है. मछली व्यवसायी सैफुल ने प्राथमिकी में कहा है कि 26 सितंबर की रात्रि वह अपने घर में था. इसी बीच ठीक सामने उसके भाई इबरुल के निर्माणाधीन मकान से शोर-गुल की आवाज सुनाई दी.इसके बाद वे अपने किरायेदार मो. जमील और बहनोई मुस्तकीम के साथ उसके घर की ओर दौड़ कर गये थे.
कान के पहले तल स्थित उसके कमरे में गये तो कादिर इबरुल का सिर पकड़े हुए था और किरायेदार जैनुल धारदार हथियार से उसका गर्दन रेत रहा था. तीन अन्य अज्ञात लोग उसके भाई के पैर को पकड़े हुए था. इबरुल के बचाने की कोशिश करने पर सभी उन लोगों को भी काटने के लिए दौड़ पड़ा. किसी तरह से वे वहां से भाग कर अपनी जान बचाये. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गये. मुहल्ले के लोगों ने भी इन्हें भागते हुए देखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement