मीनापुर के प्रावि सलेमपुर का मामला
Advertisement
स्कूल की दुर्व्यवस्था पर कलेक्ट्रेट पहुंचे बच्चे
मीनापुर के प्रावि सलेमपुर का मामला हाथ में तख्ती लिये बच्चों ने उठायी हक की बात ग्रामीणों ने डीएम से मिल कर बिंदुवार रखी समस्या कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते मीनापुर प्राथमिक विद्यालय, सलेमपुर के छात्र. मुजफ्फरपुर : मीनापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के दर्जनों बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने बुधवार को डीएम कार्यालय […]
हाथ में तख्ती लिये बच्चों ने उठायी हक की बात
ग्रामीणों ने डीएम से मिल कर बिंदुवार रखी समस्या
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते मीनापुर प्राथमिक विद्यालय, सलेमपुर के छात्र.
मुजफ्फरपुर : मीनापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के दर्जनों बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने बुधवार को डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. विद्यालय की दुर्व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाते हुए स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे थे. कलेक्ट्रेट गेट पर बच्चों व अभिभावकों ने देर तक प्रदर्शन किया. इस बीच अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. तब दो-तीन लोगों को अंदर ले जाया गया. ग्रामीणों ने डीएम से पठन-पाठन ठप होने, शिक्षकों की मनमानी, एमडीएम में गड़बड़ी सहित अन्य शिकायत करते हुए उसके निस्तारण की मांग की.
कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर रहे बच्चों के हाथों में नारे लिखी तख्तियां थीं. इस पर हमें हक चाहिये, स्कूल में पढ़ाई हो व हमें रूबी राय नहीं बनना है… सहित कई नारे लिखे गये थे. अभिभावकों के साथ पहुंचे बच्चों का कहना था कि शिक्षकों की मनमानी के चलते पढ़ाई बाधित हो रही है. कभी-कभार स्कूल खुलता है. शिक्षक बच्चों को बिना वजह प्रताड़ित करते रहते हैं. बच्चों का कहना था कि स्कूल में मध्याह्न भोजन भी नहीं बनता है. पंचायत या प्रखंड स्तर पर इसकी शिकायत कई बार की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement