मुजफ्फरपुर : मेंटेनेंस व प्रोजेक्ट वर्क को लेकर छुट्टी के दिन रविवार को आधे शहर से लेकर जिले के मीनापुर, हथौड़ी इलाके की बिजली दोपहर में तीन घंटे तक बंद रहेगी. एसकेएमसीएच ग्रिड से ही 33 केवीए एमआइटी, सिकंदरपुर, चंदवारा, मिस्कॉट, सीआरपीएफ व बनघारा फीडर पूरी तरह सुबह 11 बजे से दोपहर के दो बजे तक बंद रहेगा.
इसके अलावा एस्सेल 33 केवीए बेला फीडर को दोपहर दो से शाम के पांच बजे तक बंद रखेगा. इस कारण शहर के नया टोला एवं माड़ीपुर फीडर से आपूर्ति होने वाले इलाके को छोड़ बाकी पूरे इलाके की बत्ती गुल रहेगी.