10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा गायब

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के बीबीगंज आनंदपुरी मुहल्ला से कॉलेज के लिए निकली छात्रा गायब हो गयी है. घटना सोमवार की बतायी गयी है. इस बाबत उसकी मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मकान मालिक के पुत्र रितिक कुमार पर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज प्राथमिकी […]

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के बीबीगंज आनंदपुरी मुहल्ला से कॉलेज के लिए निकली छात्रा गायब हो गयी है. घटना सोमवार की बतायी गयी है. इस बाबत उसकी मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मकान मालिक के पुत्र रितिक कुमार पर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि वह सीतामढ़ी जिला के परिहार इलाके की रहने वाली है. उनकी दो बेटी आनंदपुरी बीबीगंज में किराये की मकान में रह कर पढ़ाई करती हैं. सोमवार की सुबह करीब दस बजे वह कॉलेज निकली. देर शाम तक घर नहीं लौटी. उसके बाद उसकी दूसरी बेटी ने खोजबीन शुरू की तो उसका कुछ पता नहीं चला.
उसके मोबाइल पर फोन करने पर स्विच ऑफ मिल रहा था. फिर उसने इसकी सूचना मोबाइल पर उसे दी. सूचना पर वह रात करीब दस बजे शहर पहुंची. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका
कुछ पता नहीं चल पाया. उसे आशंका है कि उसके मकान मालिक का बेटा ने बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है.
सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. कॉल डिटेल के आधार पर लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बीबीगंज की घटना
छात्रा की मां ने मकान मालिक के पुत्र पर अपहरण का आरोप लगा दर्ज करायी प्राथमिकी
अनिल ओझा को संरक्षण दे रहा दारोगा!
आरोप छात्र नेता शमीम हत्याकांड के गवाह खबड़ा के संजय ओझा ने कहा
शमीम हत्याकांड मामले के गवाह संजय ओझा ने विवि थाने में पदस्थापित दारोगा पर अनिल ओझा कोस ंरक्षण देने का आरोप लगाया है. अनिल ओझा कई मामलों का फरार चल रहा है
दा रोगा भगवान सिंह के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापना के साथ ही उनके विरुद्ध आवाज उठनी शुरू हो गयी है. उन पर छात्र नेता शमीम हत्याकांड के फरार अपराधी अनिल ओझा को संरक्षण देने का आरोप लगा है. शमीम हत्या कांड में फरार चल रहे अनिल ओझा पर सदर थाना के खबड़ा में जमीन पर कब्जे को लेकर गोलीबारी व धर्मेंन्द्र नाम के एक युवक को अगवा कर जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला भी दर्ज है. इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर आइजी पारसनाथ ने उन्हें निलंबित भी किया था. निलंबन मुक्त होने के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने भगवान सिंह को विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित किया है.
30 मई को हुए थे निलंबित :
सदर थाना के खबड़ा गांव में पांच मार्च को शमीम हत्याकांड के फरार अभियुक्त अनिल ओझा अपने गुर्गों के साथ वसंती देवी के जमीन पर पीलर लगा रहा था. विरोध करने पर गोलीबारी की थी.
वहीं अप्रैल माह में खबड़ा के ही धर्मेंद्र नाम के एक युवक को अगवा कर जबरन उसकी जमीन रजिस्ट्री करा ली थी. इन दोनों की मामलों में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मामले में कार्रवाई नहीं होने पर तत्कालीन जोनल आइजी पारसनाथ ने सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा व जमादार भगवान सिंह को निलंबित कर दिया था. निलंबन समाप्त होने के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने भगवान सिंह को विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित किया है.
अनिल व भगवान पर सांठगांठ कर परेशान करने का आरोप :
मंगलवार को आइजी सुनील कुमार को दिये आवेदन में संजय ओझा ने दारोगा भगवान सिंह पर शातिर अपराधी अनिल ओझा को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. आवेदन में उसने कहा है कि दोनों के बीच सांठगांठ के दर्जनों अभिलेखीय प्रमाण है. इसकी जांच भी पुलिस महानिदेशक स्तर से करायी जा रही है. साथ ही उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और उसकी हत्या का षडयंत्र रचने का प्लान अनिल और जेल में बंद उसके गुर्गों ने रची थी,जिसका खुलासा वैज्ञानिक जांच के दौरान हो चुका है. अनिल ने गत 18 अगस्त को फोन कर उसकी हत्या कर देने की भी धमकी दी थी. सदर थाना में इस मामले की प्राथमिकी भी दर्ज है.
अनिल ओझा इसके पूर्व भी अपने विरुद्ध मुंह खोलनेवालों की जान ले चुका है. उसपर विश्विविद्यालय थाना से लेकर शहर के कई थानों में हत्या,अपहरण,रंगदारी से संबंधित दर्जनों मामले दर्ज है. तीन साल से फरार अनिल आेझा इसी शहर में लगातार गोलीबारी व रंगदारी की घटना को अंजाम भी दे रहा है. इस दौरान अनिल ओझा के गुर्गें राकेश रंजन पप्पू,ओमप्रकाश व दारोगा भगवान सिंह के बीच फोन पर बातचीत के प्रमाण भी पुलिस अधिकारियों के पास मौजूद है.
इसके बाद भी उक्त दागी दारोगा भगवान सिंह का विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापना से उसकी जान पर खतरा महसूस हो रहा है. उसने आइजी से परिवार के सुरक्षा का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें