मुजफ्फरपुर: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह वैशाली सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिजली, सड़क, कृषि, स्वास्थ्य व शिक्षा का विकास नीतीश कुमार ने कागज पर कर दिया है.
कागज पर तो नीतीश कुमार बिहार को विकास के मामले में अमेरिका, फ्रांस, चीन व इंगलैंड को भी पीछे छोड़ दिये हैं, लेकिन आम जनता नीतीश की जुबानी व कागजी विकास को समझ चुकी है. झूठ बोलने के कारण लोकसभा चुनाव में उनका खाता तक नहीं खुलने वाला है. डॉ सिंह सोमवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
डॉ सिंह के अनुसार नीतीश को जनता ने नकार दिया है. लोकसभा चुनाव 2014 में जद यू का खाता तक नहीं खुलेगा. सत्ता में रहते नीतीश ने जनता की नहीं सुनी, अब जनता भी नहीं सुनेगी. देश में कोई तीसरा चौथा फ्रंट नहीं बनने वाला है. यह सब रिजेक्ट नेताओं की राग है. भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. बिहार विवि में शिक्षण व्यवस्था चौपट हो चुकी है. यहां 1738 स्वीकृत पद हैं. लेकिन 1019 पद पर शिक्षक कार्यरत हैं. प्राथमिक विद्यालय, हाइ स्कूल व कॉलेज में शिक्षण व्यवस्था ठीक होने का दावा करना ही झूठ का पुलिंदा है. 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावे में नीतीश फेल हो गये हैं. मौके पर विधायक ब्रज किशोर सिंह, भूपाल भारती, चक्रधर पासवान मौजूद थे.