मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के दीघरा गांव में रविवार को भीख मांगने आयी एक महिला ने घर में घुसकर तीन लाख के जेवरात गायब कर दिये. इसके बाद अाराम से बाहर निकलकर दूसरे घर में भीख मांगने लगी. अलमारी खुला देख घर की मालकिन को शक हुआ. उसके शोर मचाने पर भीख मांगने पहुंची महिला को पकड़ा गया. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जेवर चुराने की बात कबूल ली. लोगों ने उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
भीख मांगने आयी महिला ने तीन लाख के गहने उड़ाये
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के दीघरा गांव में रविवार को भीख मांगने आयी एक महिला ने घर में घुसकर तीन लाख के जेवरात गायब कर दिये. इसके बाद अाराम से बाहर निकलकर दूसरे घर में भीख मांगने लगी. अलमारी खुला देख घर की मालकिन को शक हुआ. उसके शोर मचाने पर भीख मांगने पहुंची […]
एनएच-28 किनारे बसे दीघरा गांव में शनिवार दोपहर एक महिला हर दरवाजे पहुंच भीख मांग रही थी. विश्वकर्मा पूजा होने के कारण लोग काम में व्यस्त थे. महिलाएं भी
भीख मांगने आयी
साफ-सफाई सहित अन्य काम में व्यस्त थीं. दोपहर साढ़े बारह बजे भीख मांगते हुए वह महिला गांव के अश्विनी सिंह के दरवाजे पर पहुंच आवाज लगायी, लेकिन दरवाजे पर कोई नहीं था. मौके का फायदा उठा कर महिला घर में प्रवेश कर गयी. कमरे में रखे स्टोरवेल काे खोला और उसमें रखे गहने के बैग से सोने के सभी गहने निकाल लिये. इस दौरान चांदी के गहने को वहीं छोड़ गांव के दूसरे टोले में भीख मांगने निकल गयी.
जब अश्विनी सिंह की पत्नी काम निबटा कर कमरे में पहुंचीं, तो स्टोरवेल खुला पाया और चांदी के जेवर को बिखरा देख कर चौंक गयीं. जब आभूषण के बैग की जांच की, तो उसमें रखे सोने के गहने गायब थे. शोर मचाने पर आसपास की महिलाएं एकत्र हो गयीं. पूछताछ में पता चला कि कुछ देर पहले उनके दरवाजे पर भीख मांगने एक महिला पहुंची थी.
लोग महिला की तलाश करने लगे. अश्विनी सिंह के दरवाजे से सोने का गहने गायब करने के बाद किसी दूसरे घर को भी निशाना बनाने की फिराक में वह महिला कृष्णमोहन सिंह, नीरज कुमार, सुधीर कुमार के घर पर भी भीख मांगने पहुंची थी. लेकिन लोगों ने उसे पांच से दस रुपये देकर वहां से टरका दिया था.
इसी बीच अश्विनी सिंह के टोले के लोग उसे खोजते वहां पहुंचे और वशिष्ठ सिंह के दरवाजे पर उसे पकड़ लिया. पहले पूछने पर वह गूंगी होने का इशारा करते हुए चोरी के संबंध में जानकारी होने से इनकार कर दिया. दबाव देने पर वह रोने लगी. लेकिन, महिलाओं ने उसे घर के अंदर ले जाकर तलाशी ली. महिला ने पेटीकोट के अंदर बने पॉकेट में चोरी के गहने छुपाये हुए थी. महिलाओं ने पहले चाेरी गये आभूषण को बरामद किया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे सदर थाना के गश्ती गाड़ी के हवाले कर दिया.
पुलिस ने जीप पर बैठाया, फिर छोड़ा
पुलिस आरोपित महिला को गश्ती जीप में बैठाकर अपने साथ लेकर गयी. लेकिन, बिना पूछताछ किये उसे आगे जाकर सड़क पर ही जीप से उतार कर मुक्त कर दिया. पूछे जाने पर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपित महिला के खिलाफ कोई आरोप नहीं था. इसलिए उसे छोड़ दिया गया.
सदर थाना के दीघरा गांव में हुई घटना
घरवालों के काम में व्यस्त होने
से घुस गयी घर में
अालमारी से जेवरात निकाल दूसरे टोले में निकल गयी भीख मांगने
घर की सदस्य के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने महिला को दबोचा
पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया, बाद में पुलिस ने छोड़ा
पुलिस कार्रवाई करने के बजाय सड़क पर ही छोड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement