मुजफ्फरपुर :चंदवारा व आथर घाट पुल बनकर तैयार होने में अभी एक साल से अधिक समय लग सकता है. चंदवारा घाट पुल का निर्माण फरवरी, 2014 में शुरू कर फरवरी, 2016 में पूरा कर लेना था. आथरघाट पुल का निर्माण नवंबर 2014 में शुरू किया गया और इसे इस वर्ष नवंबर माह तक पूरा कर लेना है, जो अब संभव नहीं है.
अबतक इस पुल के संपर्क पथ के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए भू-धारियों के नामों का ही सत्यापन नहीं हो पाया है. पुल निर्माण निगम ने पुल के संपर्क पथ को लेकर भू-धारियों की सूची तैयार कर भू-अर्जन विभाग को सौंप दी. भू-अर्जन विभाग ने 21 जून को मुशहरी व बोचहां के अंचालाधिकारी के पास सत्यापन के लिए भेज दिया, लेकिन अबतक दोनों में किसी अंचल अधिकारी ने सत्यापन कर इसकी रिपोर्ट भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध नहीं करायी है.
सत्यापन के बाद संयुक्त रूप से भू-धारियों से सहमति लेने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. चंदवाराघाट पुल का निर्माण हो जाने से अखाड़ा घाट पुल पर लोड घटेगा और इस पुल पर लगातार जाम होने से भी छुटकारा मिलेगी. शहर में उत्तर- पूर्वी क्षेत्र से आने जाने वाले लोगों को इससे काफी लाभ होगा. वहीं आथर घाट पुल निर्माण को लेकर लोगों ने लंबी लड़ाई भी लड़ी थी. लोगों की लंबी लड़ाई के बाद सरकार ने इस पुल के निर्माण के लिए स्वीकृति दी थी. इस पुल की लंबाई 295 मीटर होगी. इसमें तेरह पिलर बनाये जा रहे हैं. इस पुल के निर्माण से बोचहां व मुशहरी के लोगों के साथ-साथ गायघाट, कटरा व बोचहां के लोगों शहर आने में काफी सुविधा होगी और दूरी भी कम जायेगाी.