Advertisement
अनहोनी से बचने के लिए नहीं लिया वाहनों से शुल्क
टोल प्लाजा से गुजरा था शहाबुद्दीन का कािफला मनियारी : सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद और राजद नेता मो शहाबुद्दीन के काफिले को मनियारी टॉल प्लाजा के अधिकारियों और कर्मियों ने शनिवार को अनहोनी की आशंका पर बिना शुल्क के ही जाने दिया था. टॉल प्लाजा पर पैसा वसूली के दौरान काफिले को पास करने […]
टोल प्लाजा से गुजरा था शहाबुद्दीन का कािफला
मनियारी : सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद और राजद नेता मो शहाबुद्दीन के काफिले को मनियारी टॉल प्लाजा के अधिकारियों और कर्मियों ने शनिवार को अनहोनी की आशंका पर बिना शुल्क के ही जाने दिया था. टॉल प्लाजा पर पैसा वसूली के दौरान काफिले को पास करने से रोकने पर कुछ भी हो सकता था.
इस कारण, टॉल प्लाजा वालों ने जोखिम नहीं लिया. इस बीच सूत्रों का कहना है कि एक पुलिस अधिकारी ने मनियारी टॉल प्लाजा से जुड़े लोगों से काफिले को बिना शुल्क ही जाने देने को कहा था. इसके बाद ऐसा हुआ. बाद में वीआइपी वाहनों को बिना शुल्क पास करने की इजाजत होने के नियम का हवाला देकर सही ठहरा दिया. हालांकि, टॉल प्लाजा के 2007 के गजट के अनुसार, किन-किन व्यक्तियों को टॉल प्लाजा पर शुल्क नहीं लगेगा. इसका जिक्र है, लेकिन इनमें पूर्व सांसद का जिक्र कहीं नहीं है.
फिर भी कई बार भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन व इस बार पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के काफिले को पास कराने का मामला सामने आया. विधायक, मंत्री व प्रतिपक्ष के नेता का जिक्र है.
लेकिन उनके काफिले में कितने वाहनों को नि:शुल्क पास करा देना है, इसका स्पष्ट जिक्र नहीं है. यह नियम भी उनके उलझन का कारण हो सकता है. इस काफिले को नि:शुल्क पास कराये जाने के बाद भी टॉल प्लाजा के अधिकारियों ने मनियारी पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया. यह अपने आपमें बड़ी बात है. टॉल प्लाजा के सहायक प्रबंधक दीपक चौबे ने बताया कि इस काफिले में चार रेड लाइट व दो नीली बत्ती वाली गाड़ी थी. बाकी गाड़ियों कुछ पर विधायक, और गाड़ियों पर मुखिया, जिला परिषद सदस्य आदि लिखा हुआ था.
वीआइपी गाड़ियों को छोड़ काफिले की बाकी गाड़ियों को अगर रोकी जाती तो परेशानी उत्पन्न हो सकती थी. इस कारण सभी को जंप करा दिया गया. पूर्व सूचना नहीं होने के कारण नियंत्रण की व्यवस्था नहीं हो सकी थी. इतनी बड़ी संख्या में वाहनों को कंट्रोल करना वश की बात नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement