Advertisement
मिथिला विवि को सौंपी गयी सूची में गोलमाल
शिकायतकर्ता ने फिर से राजभवन में दिया पत्र मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के बीए पार्ट थर्ड 2016 की कॉपियों की जांच में फंसे बीआरए बिहार विवि के पॉलिटिकल साइंस के शिक्षक डॉ बीके राय के खिलाफ फिर से मामला राजभवन तक पहुंच गया है. शिकायतकर्ता विकास कुमार ने राजभवन को शपथ पत्र […]
शिकायतकर्ता ने फिर से राजभवन में दिया पत्र
मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के बीए पार्ट थर्ड 2016 की कॉपियों की जांच में फंसे बीआरए बिहार विवि के पॉलिटिकल साइंस के शिक्षक डॉ बीके राय के खिलाफ फिर से मामला राजभवन तक पहुंच गया है. शिकायतकर्ता विकास कुमार ने राजभवन को शपथ पत्र देकर बताया है कि, जिन शिक्षकों की सूची दरभंगा विवि को बीके राय ने सौंपी है.
उस सूची में भी काफी गोलमाल किया है. सूची में ऐसे शिक्षकों का नाम दिया गया है, जिन्होंने वास्तविक रूप से कॉपियों की जांच नहीं की है. जितने भी शिक्षक है उनमें कुछ शिक्षक हाइस्कूल इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच करते हैं. बताया है कि गड़बड़ियों की जांच के लिए अगर भुगतान के बैंक चेक और उसकी रसीद चेक किया जाये, तो यह स्पष्ट हो जायेगा. दूसरा सूची में दिये गये शिक्षकों को कांटेक्ट नंबर के आधार पर स्पष्ट हो जायेगा कि उन्होंने कितनी कॉपी देखी और उन्हें कितना भुगतान किया गया है. आरोप लगाया है कि दरभंगा विवि को परीक्षा परिणाम से पहले ही सभी मामलों की जानकारी हो गयी थी, लेकिन इसके बाद भी विवि भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए त्रुटि पूर्ण परिणाम घोषित कर दिया.
यही कारण है कि छात्रों ने विवि में आंदोलन छेड़ रखा है. बताया जाता है कि स्नातक में अधिक नंबर छात्रों को दिया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि बीके राय बीआरए बिहार विवि में जेनेरेटर घोटाला का बड़ा खेल खेला था. जेनेरेटर घोटाले में वह काफी चर्चित भी हुए थे. इसके बाद भी दरभंगा विवि उन्हें बचाने में जुटी हुई है. छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष चंदन यादव ने इस मामले की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग दोनों विवि के कुलपति से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement