Advertisement
आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य की बहू की हत्या, पति समेत छह नामजद
ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप, पति समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी मुजफ्पफरपुर/पटना : नेशनल महिला खिलाड़ी अनिशा कुमारी आनंद (28) ने मणिपुर, ऊंटी व चेन्नई में भले ही फुटबॉल खेल में परचम लहराया हो, पर असल जिंदगी में वह हार गयी. जी हां! इसी साल 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) को शादी के बाद […]
ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप, पति समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी
मुजफ्पफरपुर/पटना : नेशनल महिला खिलाड़ी अनिशा कुमारी आनंद (28) ने मणिपुर, ऊंटी व चेन्नई में भले ही फुटबॉल खेल में परचम लहराया हो, पर असल जिंदगी में वह हार गयी. जी हां! इसी साल 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) को शादी के बाद ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाता था, पर वह न थाने गयी और न ही किसी की मदद ली.
वह सबकुछ बरदाश्त करती गयी और 11 सितंबर, 2016 को उसे मौत के घाट उतार दिया गया. घटना को सुसाइड का रंग देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया गया, लेकिन घटना स्थल की स्थिति से सुसाइड पर सवाल खड़े हो गये. वहीं मृतका के मायके वालों ने सीधे तौर पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता के आवेदन पर दीघा थाने में पति अभिषेक आनंद, आदित्य आनंद समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं एफएसएल ने घटना स्थल से जांच के नमूने लिये. प्रथम दृष्टया जांच में मौत संदिग्ध है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट के मुताबिक केस का अनुसंधान होगा. परिवार वालों से थाने पर देर रात तक पूछताछ हुई.
हिलसा में ही जायसवाल एजेंसी के नाम से मौजूद फर्टिलाइजर में मृतका के पिता मैनेजर हैं. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
नागपुर में सेंट्रल बैंक में पोस्टेड हैं पति
मृत अनिशा कुमारी आनंद का पति अभिषेक आनंद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पोस्टेड है. उसकी पोस्टिंग नागपुर में है. वह 10 अक्तूबर को आने वाले हैं. उसने पत्नी से बोला था कि वह आयेगा, तो उसे साथ ले चलेगा, लेकिन अनिशा ने अपने घरवालों को बताया था कि उसके सुसराल वाले उसे पति के पास नहीं जाने देंगे, वह रोक रहे हैं. इस बात को लेकर परिवार में तनाव था.
रात में छोटी बहन को दो बार किया था फोन
अनिशा ने शनिवार की रात को अपनी बहन बबली के पास दो बार फोन किया था. उसने बताया था कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है, इसके पहले भी प्रताड़ना की बात मायके पहुंची थी, लेकिन सबने इसे पारिवारिक समस्या मान कर टाल दिया था. रविवार की सुबह मृतक के ससुर सुरेंद्र सिंह ने फोन करके बताया कि अनिशा ने सुसाइड कर लिया है. इस पर पूरा परिवार नालंदा के हिलसा से पटना के दीघा गेट नंबर-87 बेटी के घर पहुंचे. वहां देखा कि बेडरूम में पंखे से लटक रही थी. उसका पैर बेड पर था, इस पर मायके वाले ने तत्काल पुलिस को बुलाया.
दोस्त की पत्नी व बेटियों को रखे हुए हैं ससुर
मृतका के ससुर सुरेंद्र कुमार सिंह मुजफ्फरपुर में राम दयालू सिंह कॉलेज में प्राचार्य हैं. उनकी पत्नी की बहुत पहले मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी बासमती देवी और दो बेटियों पूनम और मालती को परिवार का हिस्सा बना लिये. ये तीनों लोग परिवार के सदस्य के रूप रहते हैं. वहीं मायके वालों की मानें तो यही तीन महिलाएं अनिशा को प्रताड़ित करती थीं.
तीसरी शादी थी, लड़की वालों से छुपाया था मामला
खास बात यह है कि अभिषेक आनंद की यह तीसरी शादी थी, यह अनिशा के घरवालों को नहीं पता था. वह पहली शादी जानते थे, झूठ बोल कर शादी की गयी थी. घटना के बाद जब मायके वाले यहां आये तो उन्हें पता चला कि अभिषेक की दो शादी हुई थी, लेकिन जब प्रभात खबर ने इस पूरे मामले पर मृतका के ससुर से बात की, तो उसने अभिषेक के तीन शादी होने की बात का खुलासा हुआ, जिस पर सभी सन्न रह गये. हालांकि उन्होंने इस आरोप को खारिज किया है. अभिषेक की पहली शादी 2007 में सीतामढ़ी में हुई थी.
कथित तौर पर वह मेंटल डिर्स्टब थी, इसलिए तलाक हो गया था. इसके बाद 2011 में दूसरी शादी हाजीपुर में रश्मि से हुई थी. बताया गया कि कैंसर होने के कारण उसकी भी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement