मुजफ्फरपुर: विवि में कई प्रकार की समस्याएं हैं. इसे दूर करना सिर्फ अधिकारियों का काम नहीं. छात्रों, अभिभावकों व कर्मचारियों को भी इसके लिए आगे आना होगा, तभी सुधार संभव है. यह बातें शनिवार को बीआरए बिहार विवि के नये प्रतिकुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ नीलिमा सिंह ने कही.
उन्होंने कहा, उनका लक्ष्य सिर्फ कार्यकाल पूरा करना नहीं, बल्कि पूरे कार्यकाल में कार्य करना है. लोगों को भी समझना चाहिए, विवि हमारा नहीं, उनका है. इसे बनाना भी उन्हीं को है. प्रतिकुलपति के रूप में उनका दायित्व विवि में शैक्षणिक कैंलेडर को दुरुस्त करना होगा. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. सत्र में एक साल की देरी से छात्र बिना परीक्षा दिये ही ‘फेल’ हो जाता है.
डॉ सिंह ने पैरवरीकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, एक गलत निर्णय भविष्य में कई अन्य गलतियों के लिए मजबूर करती है. ऐसे में किसी भी प्रकार की गलती के लिए उन्हें बाध्य न किया जाये. इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा. कोई भी फैसला विवि नियम के तहत लिया जायेगा, चाहे वो छात्रों से जुड़ा ही क्यों न हो. पदभार ग्रहण करने के बाद प्रतिकुलपति ने विवि लेखा विभाग, परीक्षा विभाग, सामान्य प्रशाखा, पेंशन प्रशाखा का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला भी मौजूद थे.