मुजफ्फरपुर : लोहिया कॉलेज के उर्दू विभाग में इकबााल की शायरी में कौमी एकता तसव्वर विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ. विवि उर्दू के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. फारुख अहमद सिद्दिकी इकबाल ने कहा कि कौमी एकता के देश में हिंदू और मुसलमानों को मिलजुल रहना चाहिए.
कहा कि आजादी से पहले अगर दोनों कौम मिलकर नहीं लड़े हाेते तो आजादी नहीं मिलती. राजनेता अपने फायदे के लिए फूट डालते हैं. उन्होंने एकता का पैगाम दिया. इकबाल को हिन्दुस्तान की हम दर्दी रही. उन्होंने सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा लिखा. संचालन उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मो. शकीर ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रामाश्रय पासवान ने किया.
इस मौके पर डॉ इसराइल, डॉ जलालुद्दीन, डॉ इम्तेयाज, तनवीर, महबूब हालम, नाजीया खातून ने विचार रखें. डॉ. एमके हमिदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान डॉ ललित राय, डॉ रंजन कुमार, डॉ रेखा कुमार, डॉ गीता कंदवे, डॉ हरिश्चन्द्र प्रसाद यादव मौजूद थे.