खुलासा. मधुबनी के दीपू ठाकुर ने मंगवायी थी शराब
Advertisement
पंजाब के बब्बू सेठ ने सह चालक से किया था सौदा
खुलासा. मधुबनी के दीपू ठाकुर ने मंगवायी थी शराब पूर्व सूचना के आधार पर एसएसपी ने पुलिस टीम गठन करने का दिया था निर्देश. मुजफ्फरपुर : सदर थाना के मधुबनी गांव से शराब लदा ट्रक को पंजाब के बब्बू सेठ ने भेजी थी. मधुबनी के दीपू ठाकुर से उसने सौदा किया था. इसके लिए ट्रक […]
पूर्व सूचना के आधार पर एसएसपी ने पुलिस टीम गठन करने का दिया था निर्देश.
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के मधुबनी गांव से शराब लदा ट्रक को पंजाब के बब्बू सेठ ने भेजी थी. मधुबनी के दीपू ठाकुर से उसने सौदा किया था. इसके लिए ट्रक चालक गुरप्रीत सिंह ने साठ हजार रुपये भाड़ा तय किया था.
पूछताछ में चालक ने बताया कि लुधियाना के बब्बू सेठ ने सह चालक पूरन सिंह से शराब पहुंचाने का सौदा तय किया था. पूरन ने ही उसे पप्पू से मिलवाया था. शराब की खेप ले जाने का भाड़ा तय होने के बाद उसने शेरपुर चौक स्थित एक साइकिल पार्ट्स एजेंसी पर ले जाया गया. वहीं बब्बू ने उससे साठ हजार में मुजफ्फरपुर के सदर थाना अंतर्गत मधुबनी गांव में शराब की खेप पहुंचाने की बात कही. सबकुछ तय हो जाने के बाद साइकिल एजेंसी स्थित गोदाम से ट्रक पर पहले 255 कार्टन शराब लोड किया गया.
सात घंटे तक पुलिस को चकमा देता रहा तस्कर : मुजफ्फरपुर . पुलिस को तस्करों ने करीब सात घंटे तक छकाया. थानाध्यक्ष मंजू सिन्हा ने बताया कि मधुबनी में शराब की खेप आने की सूचना दिन के 11 बजे ही मिल गयी थी. इसके बाद अवर निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह को छापेमारी के लिए कहा था.
लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो कुछ भी नहीं मिला. वही, पुलिस चांदनी चौक से गोबरसही तक चौकन्ने थी. शाम साढ़े सात बजे पुलिस जब खरौना गांव पहुंची तो वहां काेयला डिपो के पास दो बाइक पर सवार चार युवक चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस मधुबनी, खरौना, मड़वन, तुर्की पताही हवाई अड्डे के एरिया में उन बाइक सवार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. खरौना कोयला डिपो से फरार युवक की पहचान भगवानपुर पोखर के उदय व हर्ष के रूप में की गयी.
पुलिस जब देर रात मधुबनी गांव से छापेमारी कर वापस हो गयी. इसी बीच दोनों ट्रक की रेकी कर उसे चांदनी चौक से मधुबनी गांव ले जा रहे थे. इसी बीच थानाध्यक्ष मंजू सिन्हा ने उसे देख लिया.
चांदनी चौक पर उदय व हर्ष ने किया था हैंडओवर
साठ हजार रुपये में तय हुआ था किराया
चालक गुरप्रीत ही है ट्रक मालिक
चांदनी चौक पर पहुंच फोन करने को कहा था
ट्रक पर शराब लोड होने के बाद बब्बू ने उसे एक मोबाइल नंबर दिया था. चांदनी चौक पहुंचने के बाद इसी नंबर पर बात कर माल को ठिकाने लगाने की हिदायत दी गयी थी. बब्बू द्वारा दिया गया नंबर भगवानपुर पोखर टोला के उदय का था. गुरप्रीत जब शराब से लदा ट्रक लेकर चांदनी चौक पहुंचा तो उसने उदय को फोन किया. शराब की ट्रक आ जाने की जानकारी मिलने के बाद ही उसे ठिकाने लगाने के लिए उदय व हर्ष मधुबनी गांव पहुंचे थे.
लेकिन वहां पुलिस के पहुंच जाने पर वह खरौना स्थित काेयला डिपो पहुंच छुप गया था. लेकिन जब वहां भी पुलिस पहुंची तो वह वहां से निकल गया था.
चांदनी चौक पर दीपू के हवाले किया ट्रक
काेयला डिपो से निकलने के बाद दोनों चांदनी चौक पहुंचे. वहां गुरप्रीत से मुलाकात की. रात के बारह बजे वहां दीपू का आदमी पहुंचा. चालक गुरप्रीत को भाड़े का साठ हजार रुपये देने के बाद ट्रक को स्कॉर्ट कर मधुबनी ले गया. लेकिन पुलिस को पहले से ही सूचना होने के कारण ठिकाने लगाने के पहले ही ट्रक पकड़ा गया.
ट्रक चालक गुरप्रीत के साथ ही शराब की खेप पकड़े जाने पर उदय व हर्ष के मेंहसी गांव में छुपने की सूचना पुलिस को है. पुलिस दोनों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement