मुजफ्फरपुर : बकाया राशि भुगतान को लेकर हड़ताल पर गये एस्सेल के अधीन कार्य करने वाले संवेदकों ने अब कंपनी से आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है. छह दिनों से कंपनी के कामकाज को ठप कर हड़ताल पर रहने वाले संवेदक बुधवार को ऑफिस की तालाबंदी करेंगे. हालांकि, संवेदकों के तल्ख तेवर को देखते हुए कंपनी ने आनन-फानन में 31 मई 2016 तक के हिसाब को क्लियर करते हुए तत्काल 50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है.
कंपनी ने करीब चार करोड़ रुपये भुगतान करने के लिए संवेदकों की सूची तैयार की है. इसको लेकर मंगलवार की देर रात तक कंपनी के वरीय अधिकारी व संवेदकों के बीच वार्ता चल रही थी. इधर, कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि संवेदक कंपनी के अंग है. उनसे जो वार्ता हुई है. वह सकारात्मक रहा है. कंपनी बकाया भुगतान को लेकर संवेदकों के एकाउंट की लिस्टिंग कर रही है.