आरोप. बाढ़ पीड़ितों की मदद पर बोले गिरिराज
Advertisement
केंद्र पर पल्ला झाड़ जिम्मेवारी से भाग रही है राज्य सरकार
आरोप. बाढ़ पीड़ितों की मदद पर बोले गिरिराज केंद्रीय मंत्री ने कहा, बाढ़ – सुखाड़ पीड़ितों को मदद करने में सरकार नाकाम मुजफ्फरपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर बाढ़ व सुखाड़ की समस्या से निबटने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी के साथ सुखाड़ […]
केंद्रीय मंत्री ने कहा, बाढ़ – सुखाड़ पीड़ितों को मदद करने में सरकार नाकाम
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर बाढ़ व सुखाड़ की समस्या से निबटने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी के साथ सुखाड़ व बाढ़ पर ध्यान देने की नसीहत दी है. मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राज्य के लोगों पर बाढ़ व सुखाड़ की दोहरी मार पड़ रही है. वही राज्य सरकार केंद्र को कोस कर अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है.
बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे राहत कैंप में खानापूर्ति चल रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के लिए जब सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मिलते हैं, तो राजनीति की बात होती है.
आपदा के समय कम-से-कम ऐसी बातों से परहेज करना चाहिए. केंद्र सरकार की ओर से बाढ़ – सुखाड़ के लिए की जा रही मदद की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा है कि बिहार को राहत देने के लिए कंधा-से-कंधा मिला कर चलेंगे. सहायता राशि उपलब्ध भी करायी जा रही है़ फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार कम दर के प्रीमियम पर बीमा तय किया गया था. लेकिन योजना के नाम राज्य सरकार राजनीति करने लगी. इसके कारण कम संख्या में किसानों को बीमा का लाभ मिल पाया है.
शराबबंदी की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार का तुगलकी फरमान बिना पैर सिर वाला है. वास्तविकता तो यह है कि शराबबंदी हुई ही नहीं है. युवा वर्ग शराब कैरियर बन बर्बाद हो रहे हैं. सीएम के गृह जिला समेत कई स्थानों पर पाकिस्तानी झंडा फहराने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने गंभीर मामले में सरकार चुप क्यों है. सूबे में अलगाववादी ताकतें तेजी से पनप रही हैं, लेकिन सरकार इस पर लगाम कसने के बदले परदा डालने का काम कर रही है.
सुशासन की ढ़ोल पीटने वाले को यह भी समझना चाहिए कि नौ महीने में दो हजार हत्या हो चुकी है.
बॉक्स
बड़े व छोटे भाई में लगी होड़
बाढ़ पीड़ित इलाके के दौरे की चर्चा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि आफत की घड़ी में बड़े भाई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद छोटे भाई सीएम नीतीश कुमार में अपना- अपना गणित ठीक करने की होड़ लगी हुई है. चुटकी लेते हुए कहा कि जहां एक भाई जाते हैं वही दूसरा भाई पहुंच जाते हैं. राज्य में दाेहरे शासन की बात करते हुए कहा कि कुरसी पर कोई बैठा है और लगाम किसी दूसरे के हाथ में है. इसका खामियाजा आम लनता भुगत रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement