14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवानपुर रेवा रोड में जाम से मुक्ति दिलाने की मांग

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर ओवर ब्रिज का फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. पुल के दोनों ओर बस व ऑटो के अवैध बस स्टैंड से पैदल चलना तक मुश्किल होता है. वहीं पुल के नीचे दोनों ओर सड़क की चौराई कम है और उस पर अतिक्रमण है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो परवेज […]

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर ओवर ब्रिज का फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. पुल के दोनों ओर बस व ऑटो के अवैध बस स्टैंड से पैदल चलना तक मुश्किल होता है. वहीं पुल के नीचे दोनों ओर सड़क की चौराई कम है और उस पर अतिक्रमण है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो परवेज आलम व प्रवक्ता नौशाद हाश्मी ने डीटीओ से इसकी शिकायत की है. जिसमें वहां हो रही परेशानियों से अवगत कराया. इन्होंने कहा कि रेवा रोड के रास्ते से प्रत्येक दिन करीब 25-30 हजार लोग शहर में किसी ना किसी काम से आते जाते रहते है. लेकिन रेवा रोड में जहां पुल उतरता है वहां जाम की स्थिति भयावह रहती है. खासकर के सुबह 9 बजे से जाम फंसना शुरू होता जो शाम के 8 बजे तक रहता है.

दोपहर में प्रत्येक दिन कुछ देर के लिए वहां पूरी तरह ट्रैफिक थम जाता है. पुल के पास एक भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं है. इस जाम के कारण वहां कई बार स्थानीय लोग व अतिक्रमणकारियों के बीच नोक-झोंक हो चुकी है. अगर जल्द कोई निदान नहीं निकला तो वहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. इस पर डीटीओ प्रभात कुमार ने कहा कि मामला अतिक्रमण से भी जुड़ा है, इसको लेकर वह प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर इस दिशा में कार्रवाई करेंगे. वहीं जदयू नेताओं को कहा कि इस मामले को लेकर उनका प्रतिनिधि मंडल से डीएम से भेंट करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें