दुस्साहस. नगर थाना के गरीबनाथ रोड स्थित माली गली की घटना
Advertisement
नौ लाख के गहने की चोरी
दुस्साहस. नगर थाना के गरीबनाथ रोड स्थित माली गली की घटना आभूषण पॉलिस की दुकान से रात के करीब 11 बजे चोरों ने तीन सौ ग्राम सोने की चोरी कर ली. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ ले गये. उक्त आभूषण ग्राहकों को था. मुजफ्फरपुर : नगर थाना के गरीबनाथ मंदिर रोड स्थित […]
आभूषण पॉलिस की दुकान से रात के करीब 11 बजे चोरों ने तीन सौ ग्राम सोने की चोरी कर ली. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ ले गये. उक्त आभूषण ग्राहकों को था.
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के गरीबनाथ मंदिर रोड स्थित आभूषणों पर पॉलिस करने की दुकान के खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने करीब नौ लाख के साेने का जेवर गायब कर दिया. इस दौरान चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ ले गये.
खिड़की का ग्रिल काट अंदर घुसे चोर
दाता कंबल साह मजार के समीप शुक्ला रोड निवासी आजम खान का गरीबनाथ रोड स्थित माली गली में आभूषण की दुकान है.
शनिवार की रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद कर घर गये थे. रविवार की सुबह जब दुकान पर पहुंच शटर उठाया तो अंदर सामान अस्त-व्यस्त था. निरीक्षण करने पर दुकान के पीछे की खिड़की का ग्रिल गायब था. जब उन्होंने दुकान का निरीक्षण किया तो गल्ले का लॉक तोड़ वहां से करीब तीन सौ ग्राम आभूषण की चोरी हो चुकी थी. यह आभूषण ग्राहकों का था, जो उनके यहां पॉलिस के लिए रखे हुए थे.
पुलिस ने की छानबीन
सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस पहुंच कर छानबीन की. दुकान में चोरी करने के बाद चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ ले गये. लेकिन कैमरे का डीबी बॉक्स नहीं ले जा सके. दुकानदार आजम खान ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement