झंझारपुर-सकरी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद

झंझारपुर : कमला नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण रविवार को एक बार फिर से झंझारपुर-सकरी रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. तीन दिन पहले भी कमला नदी में नेपाल की ओर से अचानक पानी छोड़े जाने व झंझारपुर आरएस स्थित रेल सह सड़क पुल के गाटर में पानी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 5, 2016 6:42 AM

झंझारपुर : कमला नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण रविवार को एक बार फिर से झंझारपुर-सकरी रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. तीन दिन पहले भी कमला नदी में नेपाल की ओर से अचानक पानी छोड़े जाने व झंझारपुर आरएस स्थित रेल सह सड़क पुल के गाटर में पानी सटने के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा था. हालांकि, अगले दिन से ही ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया गया था.

यह गाड़ियां नहीं चलेंगी
सकरी-झंझारपुर-लौकहा रेल खंडों पर चार जोड़ी गाड़ियां चलती हैं. रेलखंड पर 52515, 16, 17, 18, 19, 20, 21 व 22 नंबर की गाड़ियों का परिचालन होता है. वहीं, सकरी झंझारपुर निर्मली रेल खंड पर पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है, जिसका
झंझारपुर-सकरी रेलखंड
नंबर 52525, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 23 व 24 है. इसके अलावा झंझारपुर से सकरी रेल खंड पर 52513 व 14 नंबर की ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. फिलहाल सकरी-झंझारपुर-निर्मली रेल खंड में चलने वाली ट्रेनों को घोघरडीहा तक परिचालन
झंझारपुर-सकरी रेलखंड
किया जा रहा था.
इन स्टेशन व हॉल्ट पर होगी परेशानी
झंझारपुर-लौकहा रेल खंड में झंझारपुर बाजार हॉल्ट, महरैल, चंदेश्वर हाल्ट, वाचसपति नगर, बरहारा, खुटौना, लौकहा आदि सात स्टेशन व हाल्ट हैं. उसी तरह झंझारपुर-निर्मली रेल खंड में दीप, तमुरिया, घोघरडीहा, निमुआं, घोघरडीहा, परसा, चिकना निर्मली आदि स्टेशन व हाल्ट पड़ते हैं. इधर, झंझारपुर से सकरी के बीच लोहना रोड, मंडन मिश्र हाल्ट, मनीगाछी व सकरी जंकशन हैं. अब इन हॉल्ट से जुड़े लोगों को बस या अन्य वाहन से सफर करना पड़ेगा. इससे किराया भी अधिक लगेगा और शारीरिक परेशानी भी ज्यादा होगी. लोगों को पैदल ही सड़क पर आना पड़ेगा.
आदेश के बाद चलेगी गाड़ी
स्टेशन अधीक्षक जयशंकर मिश्रा ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर जल स्तर बढ़ने के कारण ट्रेनों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया है. आदेश के बाद पुनः परिचालन शुरू कराया जायेगा.
कमला नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान से ऊपर बह रहा पानी
पानी बढ़ने के कारण तीन दिन पहले भी रोका गया था परिचालन
अनिश्चितकाल के लिए रोका गया ट्रेनों का आवागमन

Next Article

Exit mobile version