एक सप्ताह के अंदर फाइल थाने को नहीं सौंपी तो होगी कार्रवाई
Advertisement
केस दबाकर बैठे पचास पुलिस अधिकारियों का वेतन बंद
एक सप्ताह के अंदर फाइल थाने को नहीं सौंपी तो होगी कार्रवाई मुजफ्फरपुर : केस दबाकर बैठे 50 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने 23 अगस्त को सभी पुलिस उपाधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर केस दबाकर बैठे पुलिस पदाधिकारियों की सूची सौंपी थी. […]
मुजफ्फरपुर : केस दबाकर बैठे 50 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने 23 अगस्त को सभी पुलिस उपाधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर केस दबाकर बैठे पुलिस पदाधिकारियों की सूची सौंपी थी.
इसके बाद सभी डीएसपी ने अपने-अपने क्षेत्र के थाने के अधिकारियों की केस के प्रतिवेदन की जांच की. इसके बाद केस दबाकर बैठे पुलिस पदाधिकारी की सूची एसएसपी को सौंप दी गयी थी. एसएसपी ने काम में लापरवाही बरतने के कारण सभी 50 पुलिस अधिकारियों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गयी है कि एक सप्ताह के अंदर अगर संबंधित थाने में केस नहीं सौंपने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
इन पुलिस अधिकारियों के पास लंबित हैं मामले
सर्विलांस शखा के धनंजय कुमार इनपर बरुराज, नगर, मीनापुर मुशहरी के 39 मुकदमे, सदर थाना के बसंत कुमार इनपर कथैया के सात, अहियापुर थाना के ध्रुवनाथ झा पर मनियारी थाना के 20, सदर थाना के अशोक कुमार पर सरैया थाना के 14, गायघाट थाना के विजय शंकर सिंह पर सरैया थाना के 20, पुलिस केंद्र के रंजीत कुमार पर जैतपुर ओपी के 21, नगर थाना के सफीर आलम पर पारू का एक, नगर थाना के दिनेश चंद्र पर पारू के नौ,
पुलिस केंद्र के शिव अमित प्रसाद कौशिक पर देवरिया और सदर का चार, अहियापुर थाना के दिनेश कुमार यादव पर साहेबगंज और सदर के दो, पुलिस केंद्र के नीरज कुमार पर साहेबगंज के पांच, पुलिस केंद्र के अवणिभूषण पर करजा, नगर हथौड़ी और मीनापुर के 47, सकरा थाना के मनोरंजन कुमार नगर और सदर थाने के 32, कोर्ट हाजत के ज्ञानप्रकाश पर नगर थाने के सात, कांटी थाना के संदीप कुमार पर नगर के 138, फकुली ओपी के अमान अशरफ पर नगर के छह, पारू थाना के अरुण कुमार सिंह पर नगर के 48, पारू थाना के मनोज कुमार पर नगर के 58, हथौड़ी थाना के विजयशंकर सिंह पर नगर के 107, पारू थाना के मिथिलेश सिंह पर नगर के 97, कुढ़नी थाना के वीरेंद्र कुमार पासवान पर काजीमोहम्मदपुर थाना के 66, तुर्की ओपी के सुमेश मिश्रा पर काजीमोहम्मदपुर के 86, सरैया थाना के विकास कुमार सिंह पर काजीमोहम्मदपुर थाना के दो, सकरा थाना के संतलाल सिंह पर काजीमोहम्मदपुर के 52, पुलिस केंद्र के भगवान सिंह पर काजीमोहम्मदपुर के दो, मनियारी थाना के लक्ष्मण राम पर काजीमोहम्मदपुर के तीन, पानापुर ओपी के प्रवीण प्रभाकर पर सदर के छह, सरैया के फिरोज खां पर सदर का एक, विवि के गितेश रौशन प्रिंस पर सदर का दो, सर्विलांस के शंभु भगत पर सदर थाना के चार, अहियापुर थाना के अभिषेक कुमार पर मिठनपुरा थाना का एक, मनियारी थाना के अमित कुमार पर मिठनपुरा के पांच, नगर थाना के डोमन पासवान पर मिठनपुरा थाना के 11 , कांटी के राजेन्द्र पासवान पर मिठनपुरा के 12, तुर्की ओपी के गजेंद्र कुमार पर मीठनपुरा थाना के तीन, सदर कोर्ट के ब्रह्मानंद तिवारी पर मिठनपुरा थाना का एक, अहियापुर थाना के शिवदयाल राम पर ब्रह्मपुरा थाना का चार, मोतीपुर थाना के विवेकानंद मिश्रा पर बेनीवाद ओपी का चार, पारू थाना के अमित तिग्गा पर औराई थाना के छह, ब्रह्मपुरा थाना के सुमेरू सिंह पर बोचहां थाना के चार, औराई थाना के आरिज एहकाम पर सकरा का दो मुकदमा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement