मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने ठगी, धोखाधड़ी का एक मामला सीजेएम रामचंद्र प्रसाद की अदालत मे दर्ज कराया है. इसमें एएसजी नेत्र चिकित्सालय, हाथी चौक मिठनपुरा के प्रबंधक, डाॅ अमरेन्द्र कुमार एवं दीपेश कुमार को आरोपी बनाया है.
न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है. वादी अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि मैं 17 जून 2016 को अपनी पुत्री नेहा का आंख दिखाने आरोपित के हाॅस्पीटल गया था. पुत्री के साथ साथ अपना आंख दिखाने के लिए शुल्क जमा किया. आरोपी डॉक्टर ने मशीन से आंख की जांच कर दवा लिखी. इसके बाद मैंने हाॅस्पीटल के दवाखाना से दवा खरीदा. लेकिन दवा डालने के बाद हमदोनों का आंख खराब होने लगा. जब दुबारा दिखाने गये तो आरोपितों ने कहा कि दुबारा पर्ची कटवाएं, तभी देखेंगे. इस तरह आरोपितों ने लापरवाही से इलाज कर पैसों की ठगी करने का काम किया है.