आगे बैठने को लेकर हुई थी गोलीबारी व मारपीट की घटना
Advertisement
नवराष्ट्र उवि का मामला. बुधवार को सड़क जाम कर किया था हंगामा
आगे बैठने को लेकर हुई थी गोलीबारी व मारपीट की घटना मुजफ्फरपुर : सदर थाना के नवराष्ट्र उच्च विद्यालय में आगे बैठने के लिए छात्रों के दो पक्षों में हुए विवाद के बाद अभिभावकों के हंगामे,गोलीबारी,मारपीट व सड़क जाम मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं पुलिस ने भी सड़क […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के नवराष्ट्र उच्च विद्यालय में आगे बैठने के लिए छात्रों के दो पक्षों में हुए विवाद के बाद अभिभावकों के हंगामे,गोलीबारी,मारपीट व सड़क जाम मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं पुलिस ने भी सड़क जाम करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज किया है. पताही गांव के अनुसूचित जाति के लोगों ने जहां अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में
मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं मधुबनी के ग्रामीणों ने सदर थाने में तीन नामजद सहित सात अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है.
बुधवार को पताही स्थित नवराष्ट्र उच्च विद्यालय में आगे बैठने के लिए छात्रों के दो गुट में विवाद व मारपीट हुआ था. छात्रों के बीच के विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया. छात्रों के बीच हुए मारपीट की सूचना जब अभिभावकों को मिली तो वे सड़क पर आ गये और आपस में उलझ गये. पताही व मधुबनी के छात्रों के अभिभावकों ने आपस में मारपीट व गोलीबारी की. इसके बाद पताही के अनुसूचित जाति के लोग सड़क पर उतर गये और पताही चौक को तीन घंटे तक जाम रखा.
सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह के समझाने पर भी आक्रोशित नहीं माने तो नगर डीएसपी आशीष आनंद ने वहां अनुसूचित जाति-जनजाति थानाध्यक्ष बबन बैठा को वहां भेजा था. उनके समझाने पर लोग शांत हुए थे.
मधुबनी के 13 लोगों पर आर्मस एक्ट का मामला दर्ज
विद्यालय में अगले सीट पर बैठने को लेकर हुए बवाल और गोलीबारी में मधुबनी गांव के 13 लोगों पर आर्मस एक्ट,मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित गुड्डु पासवान ने कहा है कि बुधवार के सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी चाची रेशमी देवी के साथ पताही चौक पर आवश्यक सामान खरीदने जा रहे थे. पताही चौक पर गांव के ही नवराष्ट्र उच्च विद्यालय में पढ़नेवाले उसके भतीजा संतोष सहित तीन-चार बच्चों को मधुबनी गांव के कुछ स्कूली बच्चे और उसके अभिभावक पीट रहे थे. जब वह उसे बचाने गया तो रौशन कुमार ठाकुर उसके कनपटी पर नलकटुआ पिस्तौल सटा दिया. सोनू ठाकुर ने जातिसूचक जाति का प्रयोग करते हुए गाली दी इसके बाद नितेश ठाकुर,मुकेश ठाकुर,गमछा से उसका गर्दन दबाने लगा. उसे बचाने गयी उसकी चाची रेशमी देवी को भी अरुण ठाकुर और दीपांशु ठाकुर ने मारपीट कर घायल कर दिया. उसके गर्दन से मंगलसूत्र छीन लिया. इसके बाद मधुबनी के पांच अन्य लोग लाठी-डंडा और रॉड से मार कर घायल कर दिया.
पुलिस ने 70 अज्ञात पर सड़क जाम व हंगामा करनेवालों पर दर्ज की प्राथमिकी
मधुबनी के लोगों ने भी तीन नामजद सहित सात अज्ञात पर किया केस
मधुबनी के मुकेश ठाकुर ने भी पताही के दस लोगों पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है. सदर थाना में दिये गये आवेदन में मुकेश ने कहा है कि छात्रों के बीच विवाद की जानकारी मिलने पर वे पूछताछ करने विद्यालय पहुंचे थे. वहां उपस्थित मनाेज पासवान,कुमोद पासवान,सुबोध पासवान और राजकुमार साह के साथ पांच-सात अन्य अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट के दौरान ही उनके गले से सोने की चेन व जेब से रुपये निकाल लिया.
एक पक्ष अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में तो, दूसरे ने सदर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
सड़क जाम करनेवालों पर भी दर्ज हुआ मुकदमा
सदर थानाध्यक्ष मंजू देवी ने सड़क जाम कर बवाल करनेवाले करीब 70 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सड़क जाम करनेवालों पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार,जाम में फंसी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने सहित कई आरोप लगाये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement