साहेबगंज : प्रसूता की मौत पर जनप्रतिनिधियों समेत आमजनों में भारी आक्रोश है. मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, मुखिया राजेश कुमार, वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान, प्रमुख पति लाल मोहम्मद, नगर पंचायत के अध्यक्ष पति रंजू सिंह, जिपस पति विनोद कुमार आदि ने घटना पर क्षोभ जताया है.
इनका कहना है कि पीएचसी प्रभारी हमेशा अनुपस्थित रहते हैं. इस कारण पीएचसी में कुवयवस्था फैली रहती है. प्रभारी की शह के कारण पैथोलॉजी जांच में दलालों का साम्राज्य रहता है. इसकी शिकायत के बाद भी सिविल सर्जन ने कोई सुधि नहीं ली. इनलोगों ने अस्पताल कर्मियों व चिकित्सकों के सामूहिक तबादले की मांग की है.