मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सजा काट रहे टुल्लू सिंह, नक्सली भारती सहित 15 शातिर अपराधियाें को भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव फिलहाल लटक गया है. गृह विभाग कें कारा एवं सुधार सेवा के सहायक कारा महानिरीक्षक ने इस संबंध में अनुमति देने से पूर्व कारा अधीक्षक से अपराधियों के संबंध में कुछ जानकारी मांगी है.
इन प्रश्नों के जवाब के आधार पर भी विभाग कैदियों के स्थानांतरण पर फैसला लेगा. जेल अधीक्षक के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बीते 20 जुलाई को 15 कैदियों के भागलपुर विशेष कारा में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव कारा महानिरीक्षक को भेजा था.