मुशहरी : थाना पर जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने कहा कि नशाखोरी को सामाजिक स्तर पर पूर्णतः समाप्त किया जा सकता है. इसमें समाज के लोगों की पूर्ण सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधियों को जनता ने अपनी भलाई और विकास के लिये चुना है. उन्होंने प्रति पंचायत एक एक कमेटी का गठन किया. उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर सूचनाएं लीक हो जाती है इसलिए कारोबारी बच जाते हैं. जनप्रतिनिधियों से अपना मोबाइल नंबर देते हुये कहा कि आप इस नंबर पर मिलावटी ताड़ी और शराब बिक्री की सूचना दें,
आपका नाम गुप्त रखा जायेगा. पूर्व उपमुखिया सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे पंचायत में मिलावटी ताड़ी की बिक्री होती है, वहीं पिरमहमद पुर निवासी रामस्वार्थ ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि हैं पहले वह ताड़ी बिक्री बंद करें. राजवारा, कोठिया, बुधनगरा, डुमरी आदि गेन में मिलावटी ताड़ी और शराब की बिक्री चोरी छिपे होती है. सकरा इंस्पेक्टर बालेश्वर साह ने भरोसा दिलाया की सूचना दें पुलिस कर्रवाई करेगी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने की. मुखिया रीना देवी, विनोद राम,बाबूलाल पासवान, प्रमोद रजक, सरपंच राजेंद्र राय, यशवंत कुमार आदि उपस्थित थे.