17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार से किसानों का लोन माफ करने की मांग

धरना पर बैठे किसान महासभा के सदस्य. मुजफ्फरपुर : किसानाें की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने सोमवार को समाहरणलय में धरना दिया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसान के समस्या को लेकर संवेदनशीन है. मीनापुर के मुसलमानी चक के किसान अनिल कुमार व उनके […]

धरना पर बैठे किसान महासभा के सदस्य.

मुजफ्फरपुर : किसानाें की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने सोमवार को समाहरणलय में धरना दिया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसान के समस्या को लेकर संवेदनशीन है. मीनापुर के मुसलमानी चक के किसान अनिल कुमार व उनके पुत्र के द्वारा कीट नाशक पीने का मामला उठाते हुए कहा कि अनिल कुमार ने कर्ज से तबाह होकर यह कदम उठाया. इसी तरह के समस्या से सैकड़ो किसान जूझ रहे है. अनिल कुमार को सरकार पांच लाख सहायता राशि उपलब्ध कराये.
धरना सभा का नेतृत्व कर रहे जीतेंद्र यादव ने किसानों का कृषि लोन माफ करने की मांग की. साथ ही जिले को सूखाड़ घोषित करने के लिए सरकार को पत्र लिखने का आग्रह किया. सभा की अध्यक्षता कर रहे रामदेव महतो ने कहा कि फसल क्षति व मंहगाई के मार से किसान आत्म हत्या करने को विवश हो रहे है. किसान की स्थिति दयनीय हो चुकी है. सरकार को सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली देनी चाहिए. लेकिन बिडबंना है कि सरकार व प्रशासन किसान के दर्द को समझने को तैयार नही है.
सिर्फ सरकार बड़ी – बड़ी घोषणा कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेती है. धरना को किसान नेता बिदेंश्वर साह, टुना झा, परशुराम पाठक, राम बालक सहनी, रविंद्र किशोर सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के विवेक कुमार, राज किशोर सहनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें