मुजफ्फरपुर: शहर के केदार नाथ रोड पर भूमिगत नाला का निर्माण व सफाई कार्य नहीं होने पर डीएम अनुपम कुमार ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने नगर आयुक्त सीता चौधरी पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. समय पर जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है.
जनता दरबार में पुराने मामलों की सुनवाई के दौरान गुरुवार को कार्रवाई की गयी है. केदार नाथ रोड निवासी श्याम बिहारी पटेल की शिकायत पर नगर आयुक्त को नाला निर्माण व सफाई का निर्देश दिया गया था. इस बारे में उन्हें स्मार पत्र भी दिया गया था.
सरैया प्रखंड के अजजीपुर निवासी मो अनवर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहिलवारा खोरमपुर की प्रधानाध्यपिका पर बच्चों की पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के गबन की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है. गायघाट के बहादुरपुर निवासी रामचंद्र ठाकुर की प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने की शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अविलंब कार्रवाई करने को कहा गया है.
कांटी प्रखंड के चकबरकुरबा निवासी मुकेश चौधरी की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मामले पर कांटी सीओ को कार्रवाई करने को कहा गया है. सकरा प्रखंड निवासी शोभा देवी ने ङिाटकाहीं के सचिव के चयन में गलत प्रक्रिया अपनाने के संबंध में की गयी शिकायत पर डीइओ पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.