यहां से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे लाेगों ने शिक्षा दी है. इसकी ऐतिहासिकता की जितनी भी बात की जाएं, वह कम है. कहा कि मौजूदा समय में बेहतर शिक्षा के लिए आप लोगों को प्रतिदिन क्लास करना चाहिए. स्वागत भाषण करते हुए डॉ बीएस झा ने कहा कि बेहतर शिक्षा से ही कॉलेज का नाम रौशन किया जा सकता है.
शिक्षा के जरिये बदलाव लाया जा सकता हैधन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि कॉलेज डिग्री लेने की जगह नहीं है. बल्कि व्यक्तिव विकास की जगह है. इस दौरान डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ मंजरी वर्मा, डॉ शैल कुमारी, डॉ गजेंद्र कुमार, जयकांत सिंह, डाॅ नित्यानंद शर्मा, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ गोपाल जी आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन अंगरेजी विभाग के शिक्षक संजीव मिश्र ने किया.