वह बीटेक का छात्र है. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पकड़े गये युवक ने जब भागने का प्रयास किया तो लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस बीच सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह और राम विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और उसे हिरासत में लेकर थाने ले आये. पीड़ित छात्राओं ने थाने में देर शाम थाना में लिखित शिकायत की है. मौके से भाग निकले दूसरे युवक की पहचान बैरिया के आदर्श कुमार के रूप में की गयी है. उसके पिता बिहार पुलिस में दारोगा हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मौके से एवेंजर बाइक भी जब्त की है.
Advertisement
दो छात्राओं से की छेड़खानी बीटेक का छात्र गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक पर कोचिंग की दो छात्राओं से एवेंजर बाइक सवार दो मनचले ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर दोनों युवक छात्राओं के साथ गाली-गलौज करने लगे. छात्राओं के शोर मचाने पर थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों को जुटता देख एक युवक बाइक छोड़कर मौके से […]
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक पर कोचिंग की दो छात्राओं से एवेंजर बाइक सवार दो मनचले ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर दोनों युवक छात्राओं के साथ गाली-गलौज करने लगे. छात्राओं के शोर मचाने पर थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों को जुटता देख एक युवक बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला. वहीं दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उसकी पहचान ब्रह्मपुरा थाना के महेश बाबू चौक निवासी राकेश कुमार के रूप में की गयी है.
बताया जाता है शनिवार की देर शाम लेनिन चौक स्थित एक कोचिंग संस्थान से पढ़कर दो छात्राएं निकलीं. जैसे ही वे होंडा के शोरूम के सामने पहुंचीं, एवेंजर बाइक सवार दो युवक उन पर फब्तियां कसने लगे. छात्रा के विरोध करने पर दोनों उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. छात्राओं को मनचले से उलझता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इस बीच एक युवक बाइक से उतर कर फरार हो गया. वहीं दूसरे युवक को लोगों ने पकड़ कर पहले पिटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया़.
युवक ने चार बार भागने का प्रयास किया : छात्रा से छेड़खानी करते पकड़े गये बीटेक के छात्र राकेश कुमार ने स्थानीय लोगों और पुलिस की पकड़ से चार बार भागने का प्रयास किया. पहले दो प्रयास में स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकर लिया. वहीं अगले दो प्रयास में उसको पकड़ने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी. इससे गुस्साये पुलिस जवानों ने उसकी पिटाई की.
एक सप्ताह से कर रहा था परेशान : मनचले युवकों से परेशान छात्राओं ने बताया कि दोनों युवक पिछले एक सप्ताह से कोचिंग से निकलते ही परेशान कर रहे थे. रोड पर निकलते ही वे बाइक से आगे-पीछे करते थे. इस दौरान अश्लील फब्तियां भी कसते थे. छात्राओं का कहना था कि वे इसे इग्नोर कर क्लास आती-जाती थीं, लेकिन आज दोनों ने हद पार कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement