मुजफ्फरपुर: मंजीलें उन्हीं को मिलती है, सपनों में जिनके जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को निखार कर उसे बेहतर कैरियर में तब्दील करने के लिए भी बस उन्हें हौसला देने की जरूरत है. प्रभात खबर व ज्ञान विहार विवि इसी सोच के तहत बुधवार से छात्र-छात्रओं के लिए दो दिवसीय कैरियर व एजुकेशन फेयर का आयोजन करने जा रहा है. यह मिठनपुरा स्थित द पार्क रेस्तरां में आयोजित होगा. ज्ञान-विज्ञान की विभिन्न धाराओं को खुद में समेटे इस एजुकेशन फेयर का उद्घाटन सुबह साढ़े दस बजे जिलाधिकारी अनुपम कुमार करेंगे.
कैरियर व एजुकेशन फेयर में छात्र-छात्राओं की इंट्री नि:शुल्क होगी. वे इसमें शामिल होकर इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, एयरो नॉटिक्स, कंप्यूटर कोर्सेज (सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर) के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए देश की चुनिंदा शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि संस्थानों के स्टॉल पर खुद मौजूद रहेंगे. छात्र-छात्रएं सीधे उनसे रू-ब-रू होकर उनके यहां संचालित होने वाले कोर्सेज व सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्ञान के साथ मिलेगा इनाम भी
प्रभात खबर व ज्ञान विहार की ओर से आयोजित कैरियर व एजुकेशन फेयर में छात्र-छात्राओं को ज्ञान के साथ-साथ इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा. प्रत्येक दिन मेले में आने वाले एक भाग्यशाली विजेता को निलयी ग्रुप की ओर से एक लैपटॉप इनाम दिया जायेगा. इस इनामी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र-छात्रओं को प्रभात खबर में छपे कूपन पर अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर लिख कर ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा. दिन की समाप्ति पर सभी कूपनों का लकी ड्रा निकाला जायेगा व उसमें एक भाग्यशाली विजेता का चयन किया जायेगा. यहीं नहीं पूरे सूबे में एजुकेशन फेयर की समाप्ति पर प्राप्त कूपनों का बंपर ड्रा भी निकाला
जायेगा. इसमें एक भाग्यशाली विजेता को बजाज की ओर से मोटरसाइकिल इनाम मिलेगा.
मिलेगा टेस्ट ड्राइव का मौका
प्रभात खबर व ज्ञान विहार की ओर से आयोजित कैरियर व एजुकेशन फेयर में बाइक के शौकीनों के लिए कुछ खास रहेगा. बजाज कंपनी मौके पर छात्र-छात्रओं को अपने बाइक के टेस्ट ड्राइव का मौका भी प्रदान करेगा. यह नि:शुल्क होगा.