मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश के बनारस व बिहार के छपरा में आयी भीषण बाढ़ के कारण ट्रेनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. बुधवार को नयी दिल्ली व यूपी से आने वाली अधिकांश ट्रेनें पांच से दस घंटे तक विलंब से चली. वहीं जयनगर, दरभंगा
वमुजफ्फरपुर से जाने वाली टेनें भी विलंब से गयी. नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दस घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची. वहीं जयनगर से नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्स भी पांच घंटे विलंब से रवाना हुई. इसके अलावा वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, पवन एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें काफी विलंब से पहुंची.