मुजफ्फपुर : लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ने के दौरान लाइनमैन को करंट लगा गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज प्रसाद हॉस्पिटल में भरती कराया गया. इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. मामला नगर थाना क्षेत्र के त्रिशुल मंदिर ब्राह्मण टोली अखाड़ाघाट लेन का है. स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान एस्सेल के लाइन मेन प्रमोद कुमार के रूप में की है. करंट लगते ही वह पोल से गिर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे उठा कर स्थानीय अस्पताल में भरती कराया.
Advertisement
लाइनमैन को लगा करंट पोल से गिरकर जख्मी
मुजफ्फपुर : लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ने के दौरान लाइनमैन को करंट लगा गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज प्रसाद हॉस्पिटल में भरती कराया गया. इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. मामला नगर थाना क्षेत्र के त्रिशुल मंदिर ब्राह्मण टोली अखाड़ाघाट लेन का है. […]
जहां उसकी हालत गंभीर होते देख उसे ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद अस्पताल में भरती कराया.
जली डीबी बॉक्स ठीक करने आया था लाइन मेन
ब्राह्मण टोली में कई पोल के डीबी बॉक्स जल जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने एस्सेल में शिकायत की थी. जिसे ठीक करने के लिए लाइन मेन प्रमोद कुमार आया था. लाइन मेन ने पोल पर चढ़ने से पहले फीडर से लाइन बंद कराया. इसके बाद वह पोल पर चढ़ा. लेकिन, पोल पर चढ़ते ही वह अचानक नीचे गिर गया. नीचे गिरते ही स्थानीय लोग दौड़े और उसे सड़क से उठाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने एस्सेल के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके इसकी सूचना दी. लेकिन, वहां से भी कोई इसकी मदद के लिए नहीं आया.
घंटो सड़क पर तड़पता रहा लाइन मेन
पोल से गिरने के बाद सड़क पर ही लाइन मेन डेढ़ घंटा तक तड़पता रहा. लेकिन, उसे उठा उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए एस्सेल से कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा. जबकि इस दौरान उसकी हालत खराब होती जा रही थी. उसके कान व नाक से लगातार ब्लड निकल रहा था. स्थानीय लोग इस दौरान एस्सेल के हेल्पलाइन नंबर 0621-3031444 पर फाेन करते रहे.
एस्सेल अधिकारी बोले, जिंदा है न
बावजूद वहां से यह पूछा जा रहा था कि हालत गंभीर है कि नहीं, अभी जिंदा है ना, कुछ देर में लोग जायेंगे. इसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद केपी पप्पू, राज कुमार, अमित कुमार ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. जब एस्सेल की गाड़ी पहुंची तो इलाज के लिए उसे प्रसाद अस्पताल में भरती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement