मुजफ्फरपुर : जिले में अवैध शराब कारोबारियों द्वारा लगातार शराब की तस्करी जारी है. हाल के दिनों में उत्पाद विभाग ने एक ट्रक अवैध शराब की खेप बरामद की थी और कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर सदर थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर से 23 कार्टून विदेशी शराब की बोतल बरामद की है. मामले में पुलिस ने चार शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.
उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे क्वार्टर में अवैध शराब की खेप पहुंच रही है. उसके बाद विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम का गठन किया और छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को क्वार्टर नंबर 129 के कमरा नंबर जे और के में विदेशी शराब की 23 बोतल मिली. पुलिस ने शराब बरामद कर अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.