इसे राज्य की संपत्ति घोषित करने के लिए डीएम को पत्र लिखा जायेगा.यहां पर ठहरने वालों के बीच शराब परोसने की जानकारी उत्पाद विभाग को मिली. अधीक्षक ने टीम बना दी. टीम ग्राहक बनकर होटल में रुकी. मांग की तो शराब उपलब्ध कराया गया. उत्पाद विभाग की सूचना पर डीएसपी नगर आशीष आनंद, नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत, काजीमोहम्मद थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा, सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी यहां पहुंचे. होटल के स्टोर रूम में छापेमारी की. किचेन व पोर्टिको और होटल के एक कमरे में छापेमारी शुरू की. तीन लीटर विदेशी शराब और पांच खाली बोतल बरामद किया.
Advertisement
बिहार : होटल में शराब, मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : बिहारमें मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना स्थित होटल चंद्रलोक कंटिनेंटल में बुधवार की देर रात उत्पाद विभाग व पुलिस विभाग ने छापेमारी की. तीन लीटर विदेशी शराब के साथ होटल मैनेजर समेत पांच कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी से पूछताछ जारी है. होटल मालिक फरार है. मालिक की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी […]
मुजफ्फरपुर : बिहारमें मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना स्थित होटल चंद्रलोक कंटिनेंटल में बुधवार की देर रात उत्पाद विभाग व पुलिस विभाग ने छापेमारी की. तीन लीटर विदेशी शराब के साथ होटल मैनेजर समेत पांच कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी से पूछताछ जारी है. होटल मालिक फरार है.
मालिक की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है. उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि होटल को सील किया गया है. ठहरे ग्राहकों को खाली करने का आदेश दिया गया है. बाकी कमरों को भी सील कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement