23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में शिकायत, कोर्ट में इनकार

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके की एक महिला ने शुक्रवार की रात महिला थाना पहुंचकर दो लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी. इसमें मोतीपुर थाना के माधोपुर पंचायत के उपमुखिया को आरोपित बनाया था. शिकायत के बाद महिला पुलिस ने मोतीपुर पुलिस से संपर्क कर आरोपित उपमुखिया […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके की एक महिला ने शुक्रवार की रात महिला थाना पहुंचकर दो लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी. इसमें मोतीपुर थाना के माधोपुर पंचायत के उपमुखिया को आरोपित बनाया था. शिकायत के बाद महिला पुलिस ने मोतीपुर पुलिस से संपर्क कर आरोपित उपमुखिया को हिरासत में ले लिया था. शनिवार दोपहर जब उसे कोर्ट में ले जाकर महिला पुलिस ने 164 का बयान करवाया तो मामला ही पलट गया. महिला ने दुष्कर्म के बात से इनकार कर दी. इसके बाद महिला पुलिस ने उसे पति के साथ घर भेज दिया.
महिला थानाध्यक्ष सुनिता सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात एक महिला थाने पहुंच दो लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी. शनिवार को जब उसका बयान कराया गया तो कहा कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. फिर वह मेडिकल कराने से इनकार कर दी. पुलिस उसे उसके पति के साथ वापस घर भेज दिया है़.
क्या है मामला
शुक्रवार की रात महिला थाने पहुंची महिला ने पुलिस को दिये शिकायत में बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपने पति के साथ शहर बाजार करने आयी थी़ वापस जाने के समय कोल्हुआ से कुछ दूर पीछे बाइक की तेल खत्म हो गई़ उसका पति उसे बाइक से उतार कर बोला था कि कुछ देर यहीं पर इंतजार करो पंप से तेल लेकर वापस आता हूं. महिला ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया था कि जब उसका पति तेल लेने पंप पर चला गया़ उसके बाद एक बाइक सवार दो आदमी आया़ और दोनों जबरन उसे एक गाछी में ले जाकर बारी- बारी से दुष्कर्म किया़ फिर उसके पति के आने से पहले वहां पर छोड़ कर भाग गया़ इसमें मोतीपुर थाना के बरियारपुर पंचायत के उपमुखिया समेत दो को अरोपित बनाया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें